Spanish League: लियोनेल मेसी का लीग में 400वां गोल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं ही बचेंगे

Spanish League: लियोनेल मेसी का लीग में 400वां गोल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं ही बचेंगे

Spanish league: लियोनेल मेसी मैच के दौरान

बार्सिलोना:

अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के स्पेनिश लीग में 400वें गोल और लुइस सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एफसी बर्सिलोना ने रविवार रात यहां 19वें दौर के मैच में आईबार को 3-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही लीग की तालिका में शीर्ष पर कायम मौजूदा चैंपियन बार्सिलोना के 43 अंक हो गए हैं जबकि आईबार 22 अंकों के साथ 16वें स्थान पर खिसक गया है. मेसी ने इस मुकाबले का तीसरा गोल करते ही लीग में अपने 400 गोल पूरे कर लिए. उन्होंने 435 लीग मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया. इसी के .साथ वह स्पेनिश लीग के फर्स्ट डिवीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

बार्सिलोना ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और 59 प्रतिशत बॉल पोजेशन के साथ मैच पर से अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. पहला गोल उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर सुआरेज ने 19वें मिनट में दागा. पहल हाफ में बार्सिलोना की टीम ने कई प्रयास किए लेकिन अपनी बढ़त को दोगुना नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें: Football: बाइचुंग भूटिया बोले, भारत के AFC एशियाई कप के दूसरे दौर में पहुंचने की संभावना 50 फीसदी


मेजबान टीम के लिए दूसरा हाफ दमदार रहा. मेसी ने 53वें मिनट में शानदार खेल दिखाया और बाएं पैर से गोल करते हुए बार्सिलोना की बढ़त को दोगुना कर दिया. आईबार ने गोल करने के लिए अटैकिंग फुटबाल खेलने को प्रयास किया, लेकिन छह मिनट बाद ही सुआरेज ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. 

VIDEO: पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फुटबॉल विश्व कप जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेसी ने लीग स्तर पर 400 गोल करने के लिए पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से 63 मैच कम खेले. रोनाल्डो ने अब तक इंग्लैंड, स्पेन और इटली में 507 मैचों में 409 गोल किए हैं. तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड के 38 अंक हैं. मतलब साफ है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड टूटना भी ज्यादा दिन की बात नहीं है.