
दिग्गज फुटबॉलर नेमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के दिग्गज खिलाड़ी नेमार (Paris Saint-Germain forward Neymar) कोरोना वायरस पॉजिटिव (covid-19) पाए गए हैं. खेल दैनिक एलइक्विप के अनुसार पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में सुपरस्टार नेमार भी शामिल हैं. पिछले महीने चैंपियन्स लीग के फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ हार के बाद टीम ने कोई मैच नहीं खेला है। टीम फ्रेंच लीग में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. बायर्न के खिलाफ हार के बाद पीएसएल में कई खिलाड़ी ब्रेक पर इबिजा गए थे. एलइक्विप ने पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों की पहचान नेमार, एंजेल डि मारिया और लिएंड्रो पेरेडेस के रूप में की है। ये तीनों स्पेन के द्वीप पर छुट्टियां बिताने गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं