Football: सैफ U-15 चैम्पियनशिप में पाकिस्तान ने भारत को हराया...

Football: सैफ U-15 चैम्पियनशिप में पाकिस्तान ने भारत को हराया...

खास बातें

  • पहले ही मैच में भारत को मिली हार
  • 85वें मिनट में पाकिस्‍तान की ओर से दागा गया निर्णायक गोल
  • भारत को अगला मैच भूटान से खेलना है
काठमांडू:

मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को गुरुवार को सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्‍तान ने इस मैच में 2-1 से जीत हासिल की. यहां एएनएफए काम्पलेक्स में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद 30वें मिनट में अदनान जस्टिन ने गोल कर पाकिस्तान को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए बराबरी का गोल दागा, लेकिन आखिरी क्षणों में हुए गोल के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.

FIFA रैंकिंग में 99वें स्थान पर पहुंचा भारत, टॉप 5 में यह टीमें हैं शामिल

वीडियो: बेबी फुटबॉल लीग का आगाज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 दूसरे हॉफ में 53वें मिनट में थलाचेयू वानलारुट्रफ्ला के बेहतरीन की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच आखिरी मिनटों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले 85वें मिनट में पाकिस्तान ने एक और गोल दागकर मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया. ग्रुप-बी में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को भूटान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम का ग्रुप चरण में यह आखिरी मैच होगा. सेमीफाइनल एक नवंबर और फाइनल तीन नवंबर को खेले जाएंगे. (इनपुट: एजेंसी)