फुटबॉल मैच के दौरान खाली सीट भरने के लिए किया सेक्स डॉल्स का इस्तेमाल, तो आयोजकों का...
इस घटना ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी है. आलोचकों की जग हंसाई हो रही है और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इसे खेल जगत को शर्मसार करने वाली और हास्यास्पद घटना करार दिया है.
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: May 21, 2020 12:33 PM IST

हाईलाइट्स
-
ये कोरोना जो न कराये...!
-
क्या साबित करना चाहते थे आयोजक?
-
खेल के पीछे यह कौन सा खेल?
दक्षिण कोरिया के एफसी सियोल पर कोरोनावायरस महामारी (coronavirus Pandemic) के कारण खाली स्टेडियम में हुए फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में सीटों को भरने के लिए आयोजकों ने ऐसा तरीका निकाला जो उनकी समझ पर तो सवाल उठा ही गया, बल्कि दुनिया भर के खेलप्रेमियों को हैरान कर गया, जिसकी दुनिया भर में तीखी आलोचना हो रही है. दरअसल आयोजकों ने खाली सीटों को भरने के लिए 'सेक्स डॉल' का इस्तेमाल किया. अब इसके पीछे उनकी क्या मंशा हो सकती है, यह भगवान ही जाने, लेकिन इसके लिए आयोजकों को खामियाजा भुगतना पड़ा है.
How to deal with #sports coming back without fans?
— Hannah Lichtenstein (@HannahLichten) May 17, 2020
Fox Sports in pandemic: Let's pump the stadium full of crowd noise !
FC Seoul in pandemic: Wait, wait hear me out...what if we put sex dolls in the stadium? #football https://t.co/ph1EIKXfbe
देश की शीर्ष के-लीग के अधिकारियों ने कहा कि इस फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है. कोरोना वायरस के कारण स्टेडियम में दर्शकों के आने पर लगे प्रतिबंध के कारण एफसी सियोल ने रविवार को मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दर्जनों डॉल रखी थी जिन्हें टीशर्ट पहनाई गई थी या उनके हाथ में तख्तियां थी.
इस पर ‘सेक्स-टॉय' विक्रेता का लोगो दिख रहा था. बहरहाल ‘सेक्स डॉल' का इस्तेमाल करने के लिए आयोजकों रिकार्ड 10 करोड़ वोन (81 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है
Promoted
VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ का अहमियत के बारे में बताया था.
इस घटना ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी है. आलोचकों की जग हंसाई हो रही है और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इसे खेल जगत को शर्मसार करने वाली और हास्यास्पद घटना करार दिया है.