
फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ मिली हार के बाद ब्राजील के स्टार फारवर्ड नेमार ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे दुखद क्षण है. कजान ऐरेना में खेले गए टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के नॉकआउट मुकाबले में बेल्जियम ने पांच बार की विजेता ब्राजील को 2-1 से मात देकर विश्व कप से बाहर कर दिया.
Que Deus nos abençoe e nos proteja pic.twitter.com/6WdZmQ5Zax
— Neymar Jr (@neymarjr) July 2, 2018
नेमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "मैं कह सकता हूं कि यह मेरे करियर का सबसे दुखद क्षण है. मुझे दुख हो रहा है क्योंकि हम जानते थे कि हम टूर्नामेंट में आगे तक जा सकते हैं लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें: BRA vs BEL: बेल्जियम ने पांच बार के चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
Always believe. @nikefootball Believe.#justdoit #brasileiragem pic.twitter.com/ExMqcGDcmf
— Neymar Jr (@neymarjr) July 1, 2018
नेमार ने कहा, "ऐसे समय में वापस जाकर फुटबाल खेलना मुश्किल है लेकिन मुझे यकीन है कि भगवान मुझे हर प्रकार की चुनौती का सामना करने की ताकत देगा. मैं हार में भी ईश्वर को धन्यवाद देने चाहता हूं क्योंकि मुझे मालूम है कि उनका रास्ता बहुत अच्छा है.
VIDEO: इंग्लैंड ने कोलंबिया को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी.
नेमार फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए क्लब फुटबाल खेलते हैं.