
रोमा के खिलाफ लीवरपूल जीती
लीवरपूल:
अपने पूर्व क्लब रोमा के खिलाफ मोहम्मद सालेह के दो गोल की मदद से लीवरपूल ने चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में 5-2 से जीत दर्ज की. सालेह के अलावा लीवरपूल की ओर से रोबर्टो फर्मिनो ने भी दो गोल दागे जबकि सादिनो मेन ने एक गोल किया.
क्वार्टर फाइनल में बार्सीलोना के खिलाफ पहले चरण में 1-4 की हार के बावजूद जीत दर्ज करने वाले रोमा की नजरें अब दूसरे चरण पर टिकी है. मैच में हालांकि रोमा के लिए सकारात्मक पक्ष यह रहा कि एडिन जेको और डिएगो पेरोटी ने अंतिम 10 मिनट में दो गोल दागकर टीम को दूसरे चरण में वापसी करने का मौका दिया.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं