लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामांकित

लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामांकित

UEFA नेशंस लीग फाइनल्स के पहले संस्करण में शीर्ष स्कोरर का खिताब जीता था रोनाल्डो ने

खास बातें

  • मोनाको में 29 अगस्त को होगी पुरस्कार की घोषणा
  • स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले मेसी पिछले सीजन में सबसे बड़े स्कोरर रहे
  • रोनाल्डो ने बीते सीजन इटली के क्लब जुवेंतस को सेरी-ए का खिताब भी जीता था
मेड्रिड:

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को यूईएफए (UEFA) के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के अलावा नीदरलैंड्स के विर्जिल वान डिजिक (Virgil van Dijk) को भी इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरस्कार की घोषणा मोनाको में 29 अगस्त को होगी. स्पेन के क्लब बार्सिलोना (FC Barcelona) के साथ स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले मेसी पिछले सीजन में चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे. मेसी ने 12 गोल किए थे. 

दूसरी ओर रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने UEFA नेशंस लीग फाइनल्स के पहले संस्करण में शीर्ष स्कोरर का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट को पुर्तगाल ने अपने अपने नाम किया था. इसके अलावा रोनाल्डो ने बीते सीजन इटली के क्लब जुवेंतस को सेरी-ए का खिताब भी दिलाया था. वहीं वान डिजिक अपने क्लब लीवरपूल के डिफेंस की मजबूत कड़ी रहे हैं. टीम ने प्रीमियर लीग में दूसरा स्थान हासिल किया था और चैंपियंस लीग की विजेता रही थी. 

स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के स्टार लुका मोड्रिक ने बीते साल यह अवॉर्ड जीता था. इनके अलावा लीवरपूल के एलिसन बेकर, लीवरपूल के ही सादियो माने, मोहम्मद सलाह, रियल मेड्रिड के ईडन हेजार्ड, जुवेंतस के माथिस डे लिगट, बार्सिलोना के फ्रैंकी दे जोंग और मैनचेस्टर के रहीम स्टारलिंग भी इस अवॉर्ड की दौड़ में हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)