IRN vs POR: ...तो भी प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगा पुर्तगाल

IRN vs POR: ...तो भी प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगा पुर्तगाल

आज फिर से पुर्तगाल की उम्मीदें उसके सुपरस्टार रोनाल्डो पर हैं

खास बातें

  • रोनाल्डो कर चुके हैं अभी तक चार गोल
  • रोनाल्डो के सामने आज एच केन का चैलेंज
  • रात 11:30 बजे से खेला जाएगा मुकाबला
कालिनग्राड:

ईरान अहम मुकाबले में  फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में कालिनग्राड एरिना में ग्रुप-बी के मैच में पुर्तगाल से भिड़ेगी. और भारतीय समयानुसार रात साढ़े ग्यारह बजे से खेले जाने वाला यह बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है. हालात ने दोनों टीमों के लिए ही इस मुकाबले को करो या मरो जैसी स्थिति में तब्दील सा कर दिया है.  पुर्तगाल इस समय अपने ग्रुप में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं ईरान तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

स्पेन के भी चार अंक हैं, लेकिन वो बेहतर गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर काबिज है. इसमें दो राय नहीं कि अभी तक पुर्तगाल के लिए सभी चारों गोल दागने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर आज भी पुतर्गाल समर्थकों की उम्मीदें भरी निगाहें लगी हुई हैं. देखने वाली बात यह भी भी कि क्या रोनाल्डो आज इंग्लैंड के कप्तान एच केन को पछाड़ पाएंगे. 

इस अहम मुकाबले में ईरान जैसी टीम के खिलाफ उसे सतर्क रहने की जरूरत है. ईरान का डिफेंस बीते दो मैचों में शानदार रहा है. पुर्तगाल के लिए ईरान के डिफेंस को भेद पाना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा. पुर्तगाल की समस्या उसका डिफेंस रहा है, जिसने स्पेन के खिलाफ तीन गोल खाए थे. मोरक्को के खिलाफ भी वह बिखरा दिखा, लेकिन यह मोरक्को की कमजोरी थी कि वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. मोरक्को के खिलाफ हुए मैच के बाद पुर्तगाल के कोच फर्नाडो सांतोस ने कहा था कि टीम को अपनी रणनीति बदलने की जरूर है. इसका मतलब साफ था कि टीम को रोनाल्डी की छांव से बाहर निकलना होगा.


यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे लियोनेल मेसी की पत्नी पर प्रशंसकों ने उतारा अर्जेंटीना की हार का गुस्सा​

ईरान के डिफेंस को भेदने के लिए जरूरी है पुर्तगाल सिर्फ रोनाल्डो पर ही निर्भर न रहे. वहीं ईरान की ताकत इस विश्व कप में उसका रक्षात्मक खेल रहा है. पहले मैच में उसने मोरक्को को गोल नहीं करने दिया था और न ही ज्यादा मौके बनाने दिए थे. स्पेन के खिलाफ हालांकि हल्की सी गलती उसे भारी पड़ी थी, लेकिन स्पेन की आक्रामण पंक्ति भी ईरान के डिफेंस के आगे कुछ खास नहीं कर पाई थी. जीत के लिए ईरान को सिर्फ डिफेंस के बूते नहीं रहना होगा. उसे नेट में गेंद को डालना होगा और स्कोर करना होगा तभी उसका प्री-क्वार्टर फाइनल का रास्ता साफ हो सकता है. दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ईरान टीम: गोलकीपर: ए. बेइरानवांड, राशिद, अबेदजादेह, डिफेंडर : हाजी साफी, आर. चेश्मी, एम.मोहम्मदी, एम.पाउरालिगांजी, एम.आर. खानजादेह, पी.मोंटाजेरी, एम.हुसैनी, रामिन,  मिडफील्डर : एम.तोराबी, एस. इजातोलाही, शोजेई. एम, ओमिड, वी. अमिरी, फॉरवर्ड : करीम, घोडोस, रेजा, मेहदी, ए. जाहांबख्श, सरदार, देजगाह।

पुर्तगाल टीम : गोलकीपर : एंथोनी लोपेज, बेटो और रुई पैट्रीसियो, डिफेंडर : ब्रूनो आल्वेस, सेड्रिक सोआरेस, जोसे फोंते, मारियो रुई, पेपे, राफेल गरेरो, रिकाडरे परेरा, रुबेन दियास, मिडफील्डर : आंद्रेस सिल्वा, ब्रूनो फर्नांडेस, जाओ मारियो, जाओ मोटिन्हो, मैनुअल फर्नांडिस, विलियम कार्वाल्हो, फारवर्ड : आंद्रे सिल्वा, बर्नाडो सिल्वा, जेल्सन मार्टिन्स, गोनकालो गुएडेस, रिकाडरे क्वारेसमा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो. 
 

VIDEO: दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों की निगाहें आज क्रिस्टियानो पर रहेंगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईरान को प्री-क्वार्टर फाइनल में जाना है तो उसे हर हाल में इस मैच में जीत चाहिए होगी, वहीं पुर्तगाल अगर ड्रॉ भी करा लेता है तो वह अंतिम-16 में आसानी से पहुंच जाएगा.