भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी
भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी मैच में वेनेजुएला ने 2-1 से हराया जो भारत की लगातार तीसरी हार थी.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: December 02, 2021 02:59 PM IST

हाईलाइट्स
- भारतीय महिला फुटबॉल टीम वेनेजुएला से हारी
- वेनेजुएला के खिलाफ महज एक गोल दाग सकीं भारतीय खिलाड़ी
- विपक्षी टीम ने दागे दो गोल
भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी मैच में वेनेजुएला ने 2-1 से हराया जो भारत की लगातार तीसरी हार थी. फीफा रैंकिंग में वेनेजुएला से एक स्थान नीचे 57वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम पिछले दोनों मैच दिग्गजों से हारने के बाद जीत का स्वाद चखने की उम्मीद से उतरी थी. भारत की उम्मीदों पर हालांकि पानी फिर गया और पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद वेनेजुएला ने वापसी करके जीत दर्ज की. भारत के ग्रेस डांगमेइ ने 17वें मिनट में गोल करके शुरूआती बढत दिलाई और पहले हाफ में यह बढत कायम रही.
दूसरे हाफ में वेनेजुएला ने शानदार वापसी की । उसके लिये मरियाना ने 50वें मिनट में और बारबरा ने 80वें मिनट में गोल दागे. अगले महीने अपनी धरती पर होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम को चिली और ब्राजील ने भी हराया था.
IND vs SA: अफ्रीका दौरे को लेकर कैप्टन कोहली ने दिया बड़ा बयान
एशियाई कप 20 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जाना है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
Promoted
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)