World Cup Qualifiers: भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका, सुनील छेत्री ने तारीफ में किया यह ट्वीट..

World Cup Qualifiers: भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका, सुनील छेत्री ने तारीफ में किया यह ट्वीट..

भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया

खास बातें

  • बुखार के कारण मैच में नहीं खेले थे छेत्री
  • ट्वीट करके कहा-यह है मेरी टीम और लड़के
  • बता नहीं सकता, कितना गर्व महसूस कर रहा हूं
दोहा:

वर्ल्डकप क्वालीफायर (World Cup Qualifiers) में अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप विजेता कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. पहले मैच में ओमान के हाथों दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया और कतर की मजबूत टीम (India vs Qatar) को कोई गोल नहीं करने दिया. भारत के लिए यह प्रदर्शन इस लिहाज से और भी काबिलेतारीफ है कि उसके स्टार प्लेयर और कप्तान सुनील छेत्री इस मैच में नहीं खेले थे. मैच के बाद सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने एक ट्वीट करके भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने लिखा, 'डियर इंडिया, यह है मेरी टीम और यह हैं मेरे लड़के. मैं बता नहीं सकता कि इस समय मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूं. टेबल पर भले ही यह बड़ा परिणाम नजर नहीं आए लेकिन यह टीम की संघर्ष क्षमता को दर्शाता है.'

Football: सुनील छेत्री के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद ओमान से हारा भारत

बुखार से पीड़ित अपने कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri)के बिना मैदान में उतरे भारतीय फुटबॉलरों ने जनवरी में एशियाई कप जीतने वाले कतर को पूरे मैच में कतर को गोल करने का मौका नहीं दिया.पूरे मैच में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू (Gurpreet Singh Sandhu) सितारे बन कर चमके. ताजा फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर काबिज भारत ने विश्व में 62वें नंबर की टीम कतर को उसके ही मैदान में ड्रॉ पर रोकना वाकई बेहतरीन प्रदर्शन नहीं. हालिया कुछ समय में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम हैं.


इससे पहले गुवाहाटी में 5 सितंबर को भारत को ओमान ने एक के मुकाबले दो गोल से हराया था. कतर के साथ मुकाबले के बाद अब भारत को एक अंक मिला है जबकि कतर के पास चार अंक हैं क्योंकि उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6-0 से धूल चटाई थी. दोनों टीमों के बीच पिछला आधिकारिक मैच सितंबर 2007 में विश्व कप क्वालीफायर में खेला गया जिसमें कतर ने भारत को 6-0 से हराया था. (इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: मेघालय में बेबी फुटबॉल लीग