FRA vs AUS: ग्रेजमैन का ऐतिहासिक गोल, फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

FRA vs AUS: ग्रेजमैन का ऐतिहासिक गोल, फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

फ्रांस के गोलची हुगो लोरिस खूबसूरत बचाव करते हुए

खास बातें

  • विश्व कप के इतिहास में वीएआर से पहली पेनल्टी किक
  • पहला हाफ छूटा था 0-0 से बराबर
  • फ्रांस के लिए पी. पोगबा ने किया दूसरा गोल
नई दिल्ली:

एंटोनी ग्रेजमैन के ऐतिहासिक और पोगबा के खेल के 80वें मिनट में दागे गए गोल से फ्रांस  21वें फीफा विश्व कप में ग्रुप सी के खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. हालांकि, एक समय ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस की पहले हासिल की बढ़त को जल्द ही बराबरी पर ला दिया था. फ्रांस के दबदबे के बावजूद मैच का पहला हाफ बराबर छूटा था.

दूसरे हाफ में फ्रांस के ए. ग्रेजमैन ने दूसरे हाफ शुरू होने के कुछ ही देर बाद खेल के 58वें मिनट में गोल दाग कर 1-0 की बढ़त दिलाई. यह विश्व कप के इतिहास में  पहली बार अमल में लाई गई वीएआर तकनीक से दी जाने वाली पहली पेनल्टी किक रही. बहरहाल, चार मिनट बाद ही मिली पेनल्टी किक को ऑस्ट्रेलिया के एम जेडिनैक ने गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी, लेकिन इस बढ़त को कंगारू बरकरार नहीं रख सके.  

यह भी पढ़ें:  FIFA World Cup DAY 1: स्मार्टफोन पर इन एप्स पर देखी जा सकेगी फुटबॉल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग​


मुकाबला बराबरी पर होने के बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ हमलों की गति को भी बढ़ा दिया. मैच अपने चरम की ओर बढ़ा, तो खिलाड़ियों की गतिविधियां भी बढ़ गईं. नतीजन आखिरी 25 मिनट के दौरान दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को येलो कार्ड भी देखना पड़ा. इस दौरान खेल के 80वें मिनट में ओ. गिरॉड के पास पी पोगबा ने जोरदार किक लगाई. यह किक ऊपरी पोल से टकराकर नीचे आई, तो इसने गोलपोल्ट की लाइन के भीतर टप्पा खाया. और यह गोल में तब्दील हो गई. इसके बाद इंजुरी टाइम को मिलाकर बचे हुए 15 मिनट में ऑस्ट्रेलियाई टीम कई हमलों के बावजूद गोल नहीं उतार सकी और फ्रांस ने यह मैच 2-1 से अपनी झोली में डाल लिया. 

पहले हाफ की बात करें, तो लगातार अटैक करने के बावजूद फ्रांस की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल करने में नाकाम रही. दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर मैच की शुरुआत से ही लगातार हमले बोले, लेकिन फ्रांस का अपर हैंड रहा. इन दौरान फ्रांस का गेंद पर 55 फीसदी कब्जा रहा, तो ऑस्ट्रेलिया का फीसदी इस बाबत 44 रहा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के एम लेकी को खेल के 13वें मिनट में रफेरी ने येलो कार्ड दिखाया. 

VIDEO: जानिए कि सुनील क्षेत्री ने रोनाल्डो और मेसी से खुद की तुलना पर क्या कहा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुल मिलाकर फ्रांस का अनुभव ऑस्ट्रेलिया पर बीस साबित हुआ. ऑस्ट्रेलियाई ने लड़ाई अच्छी लड़ी, लेकिन समय गुजरने के साथ ही पलड़ा फ्रांस की ओर झुकता चला गया.