कोरोनावायरस के खौफ के बीच इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने मुसलमानों की मदद के लिए किया यह बड़ा काम

जर्मनी के दिग्‍गज फुटबॉलर मेसुट ओजिल (Mesut Özil) ने अपने मुसलमान के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. जर्मनी के फुटबॉलर ओजिल ने रमजान में मुसलमानों के लिए तुर्की चैरिटी को 75 लाख रुपये दान में दिए हैं

कोरोनावायरस के खौफ के बीच इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने मुसलमानों की मदद के लिए किया यह बड़ा काम

फुटबॉलर मेसुट ओजिल ने मुसलमान के मदद के लिए बढ़ाया हाथ

खास बातें

  • फुटबॉलर मेसुट ओजिल ने मुसलमानों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
  • जर्मनी के दिग्‍गज फुटबॉलर मेसुट ओजिल खुद एक मुसलमान हैं
  • साल 2014 में जर्मनी की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है. ऐसे दुनिया के कई देशों ने वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू कर रखा है. बता दें कि कोविड-19 (COVID-19) के समय ही रमजान का पाक महीना भी शुरू हो गया है. ऐसे में जर्मनी के दिग्‍गज फुटबॉलर मेसुट ओजिल (Mesut Özil) ने मुसलमान के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. जर्मनी के फुटबॉलर ओजिल ने रमजान में मुसलमानों के लिए तुर्की चैरिटी को 75 लाख रुपये दान में दिए हैं. यह चैरिटी उन लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराएगा जो रमजान (Ramadan) में उपवास रख रहे हैं. मीडिया में आई खबर के अनुसार 16 हजार मुसलमानों को रमजान के महीने में यह चैरिटी भोजन की व्यवस्था करेगा. इस महान कार्य के अलावा फुटबॉलर मेसुट ओजिल (Mesut Özil) ने कुछ दिन पहले 1 हजार बच्‍चों की सर्जरी का खर्च भी उठाया था.

बता दें कि साल 2014 में जर्मनी की टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तो उस विश्व विजेता टीम में ओजिल भी शामिल थे. गौरतलब है कि ओजिल फुटबॉल क्लब आर्सेनल(Arsenal) के सदस्य हैं. बता दें कि  फुटबॉलर मेसुट ने रमजान के शुरू होने पर ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं भी दी थी. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इस समय दुनिया में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. अबतक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 35 लाख से ज्यादा तक पहुंच गई है. वहीं, इससे मरने वालों की संख्या ढाई लाख तक पहुंच गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,373 हो गई है और संक्रमित मामलों की तादाद 42,533 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 11,706 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित 29,453 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक शामिल हैं