FOOTBALL: कुछ ऐसे गोकुलम केरल ने जीता 129वां डूरंड कप खिताब

FOOTBALL: कुछ ऐसे गोकुलम केरल ने जीता 129वां डूरंड कप खिताब

जीत के बाद जश्न मनाते केरल के खिलाड़ी

खास बातें

  • मोहन बागान को 2-1 से दी मात
  • मारकस रहे केरल की जीत में हीरो
  • दोनों ही गोल मारकस ने किए
कोलकाता:

गोकुलम केरला एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां मोहन बागान को 2-1 से हराकर 129वें डुरंड कप का खिताब अपने नाम किया. गोकुलम के लिए इस ऐतिहासिक जीत में मार्कस जोसफ ने अहम भूमिका निभाई और दो गोल दागे. डुरंड कप में गोकुलम की टीम पहली बार हिस्सा ले रही थी और वह 16 बार की चैम्पियन बागान को हराने में कामयाब रही. केरल की किसी टीम ने 22 साल बाद इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले, एफसी कोचिन ने यह खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सलाह के दमदार प्रदर्शन से आर्सेनल को हराकर लिवरपूल शीर्ष पर कायम

दोनों टीमों के मैच की दमदार शुरुआत की और पहले हाफ में गोल करने के कई प्रयास किए. हालांकि, इंजुरी टाइम में गोकुलम को पेनल्टी मिली और मार्कस ने गोल करत हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. मैच के 52वें मिनट में गोकुलम ले एक और शानदार मूव बनाया. इस बार भी मारकस ने मौका न गंवाते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. 


यह भी पढ़ें: स्टार फुटबॉलर नेमार को लोन पर लेने के बार्सिलोना के प्रस्ताव को PSG ने किया खारिज

बागान के लिए एकमात्र गोल 64वें मिनट में साल्वा चामोरो ने दागा. बागान ने आखिरी बार 2000 में इस प्रतियोगिता को जीता था जबकि उसे 2004, 2009 और 2019 के फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय जान  लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैच के 87वें मिनट गोकुलम के खिलाड़ी को रेड कार्ड भी मिला, लेकिन बागान की टीम वापसी नहीं कर पाई.