FOOTBALL: नरेंद्र गहलोत ने बाइचुंग भूटिया के इस बडे़ रिकॉर्ड को तोड़ा

FOOTBALL: नरेंद्र गहलोत ने बाइचुंग भूटिया के इस बडे़ रिकॉर्ड को तोड़ा

अहमदाबाद:

भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी नरेंदर गहलोत सबसे कम उम्र में गोल करने वाले देश के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गोल. कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 18 साल और 83 दिन के नरेंदर ने मंगलवार रात यहां खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मुकाबले में सीरिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने इस मैच में सीरिया के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला.

नरेंदर ने मैच के 51वें मिनट में अनिरुद्ध थापा के कॉर्नर पर शानदार हेडर लगाते हुए भारतीय टीम को मैच में बढ़त दिला दी. उन्होंने इसी टूर्नामेंट में ताजिकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था.

यह भी पढ़ें:  इतना मुश्किल ड्रॉ मिला भारत को फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए


नरेंदर ने सबसे कम उम्र में गोल करने के बाइचुंग भुटिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.  भुटिया ने 1995 में नेहरू कप के दौरान 18 साल और 103 दिन की उम्र में गोल किया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  इंग्लैंड टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपनी झोली में डाला. मिजोरम के जैरी जिरसांगा के नाम भारत के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड है. जिरसांगा ने 16 साल और 311 दिन की उम्र में 2004 में कुवैत के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में गोल किया था.