Football: बार्सिलोना ने विसेल कोबे को 2-0 से दी मात

Football: बार्सिलोना ने विसेल कोबे को 2-0 से दी मात

बार्सिलोना के लिए ये दोनों गोल कार्लेस पेरेज (Carlos Pérez) ने दागे

खास बातें

  • दोनों टीम के बीच खेला गया था दोस्ताना मैच
  • मैच से पहले विसेल कोबो से जुड़ गए थे बार्सिलोना के खिलाड़ी इनिएस्ता
  • इनिएस्ता के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सका विसेल कोबो
टोक्यो:

कार्लेस पेरेज (Carlos Pérez) के दो गोलों की मदद से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना (FC Barcelona) ने खेले गए एक दोस्ताना मैच में जापान के क्लब विसेल कोबे (Vissel Kobe) को 2-0 से हरा दिया. रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना क्लब ने इस मैच में अपने पूर्व स्टार और स्पेन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता (Andrés Iniesta) का भी सामना किया. आंद्रेस अब विसेल कोबे क्लब से जुड़ चुके हैं. बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला (David Villa) और सर्जी सैम्पर (Sergi Samper) भी इस मैच में खेल रहे थे, लेकिन दोनों खिलाड़ी इनिएस्ता जितना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. 

इस वजह से लियोनेल मेसी हुए वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग दौर के पहले मैच से निलंबित

हालांकि दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. दूसरे हाफ में बार्सिलोना (FC Barcelona) ने अपने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए दमदार प्रदर्शन किया और दो गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली. इसके बाद विसेल कोबे (Vissel Kobe) की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया गया लेकिन वह कई प्रयास करने के बावजूद कोई गोल नहीं कर सकी और बार्सिलोना ने 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया. 


क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नहीं करना होगा दुष्कर्म के आरोपों का सामना, यह है वजह

बार्सिलोना के लिए ये दोनों गोल कार्लेस पेरेज (Carlos Pérez) ने दागे. पेरेज ने 59वें और 86वें मिनट में ये गोल किए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)