FIFA World CUP : मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, स्पेन को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

मोरक्को से हारकर साल 2010 की फीफा विश्व कप चैंपियन स्पेन टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

FIFA World CUP : मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर, स्पेन को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

फीफा विश्व कप में बड़ा उलटफेर, स्पेन हारकर टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली:

फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) में बड़ा उलटफेर हुआ है. साल 2010 की फीफा विश्व कप चैंपियन स्पेन की टीम मोरक्को (Spain vs Morocco) के हाथों पेनल्टी शूट आउट हारकर बाहर हो गई है. मैच बेहद रोमांचक रहा. कई बार दोनों हो टीमों को गोल करने का मौका मिला. लेकिन कोई भी टीम मौके को गोल में तब्दील नहीं कर पाई. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों का स्कोर 0-0 से बराबर रहा. 

इसके बाद नतीजे के लिए मैच को एक्स्ट्रा टाइम में ले जाना पड़ा. यहां पर भी कोई नतीजा नहीं निकला और स्कोर 0-0 से बराबर रहा.फिर मैच में नतीजे के पेनल्टी शूट आउट हुआ और यहां पर मोरक्को के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन को चारों खाने चित कर दिया. स्पेन की टीम कोई भी गोल पेनल्टी शूट आउट के दौरान नहीं कर पाई. वहीं स्पेन ने 3 गोल करते हुए इस मैच को 3- 0 से अपने नाम कर लिया.


राउंड ऑफ 16 का अगला मुकाबला पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के बीच खेला जाना है. उम्मीद है कि ये मुकाबला भी शानदार रहेगा.


KRK की भविष्यवाणी, रोनाल्डो की टीम नहीं, बल्कि इन 4 टीमों में से कोई एक जीतेगा FIFA वर्ल्ड कप का खिताब

Watch: क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद ब्राजिल खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, डांस कर लूटी महफिल

WATCH: साउथ कोरिया को हराने के बाद ब्राजिल खिलाड़ियों ने महान फुटबॉलर पेले को याद कर ऐसा मनाया जश्न

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com