FIFA WORLD CUP 2018: सऊदी अरब के खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, लगेगा बड़ा जुर्माना

FIFA WORLD CUP 2018: सऊदी अरब के खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, लगेगा बड़ा जुर्माना

रूस की टीम गोल करने के बाद जश्न मनाती हुई

खास बातें

  • रूस ने 5-0 से रौंदा था वीरवार को
  • इतिहास में पहले ही मैच में सऊदी का सबसे खराब प्रदर्शन
  • अरब फुटबॉल से जुड़े अधिकारियों और जनता में रोष
नई दिल्ली:

फीफा विश्व कप-2018 के पहले मैच में रूस के हाथों मात खाने वाली सऊदी अरब टीम के कुछ खिलाड़ियों पर हार के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. रूस ने विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में सऊदी अरब को 5-0 से हरा दिया था. सऊदी अरब फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष अदेल इज्जात ने कहा है कि हम हार से काफी निराश हैं.

उन्होंने कहा कि यह परिणाम बेहद असंतोषजनक हैं क्योंकि इससे हमारे द्वारा की गई तैयारियों का पता चलता है. उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ियों पर जुर्माना लगेगा

यह भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2018: मेसी, नेमार और रोनाल्‍डो के प्रदर्शन पर निगाहें, देखें फुटबॉल वर्ल्‍डकप का शेड्यूल


इन खिलाड़ियों में गोलकीपर अबदुल्लाह अल मायूफ, स्ट्राइकर मोहम्मद अल सहलावी और डिफेंडर ओमर हवास्वी के नाम शामिल हैं. इज्जत ने जुर्माने की रकम का खुलासा न करते हुए कहा कि आर्थिक दंड के अलावा खिलाड़ियों को और भी सजा दी जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: जानिए भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने दिग्गजों से अपनी तुलना पर क्या कहासऊदी अरब को अपने अगले मैच में उरुग्वे से 20 जून को रोस्टोव-ओन-डोन में भिड़ना है