FIFA WORLD CUP 2018: रूस को हराकर उरुग्वे ने पांचवी बार किया यह 'बड़ा कारनामा'

FIFA WORLD CUP 2018: रूस को हराकर उरुग्वे ने पांचवी बार किया यह 'बड़ा कारनामा'

उरुग्वे के लिए तीसरा गोल दागने वाले एडिल्सन कावानी

खास बातें

  • उरुग्वे की जीत की हैट्रिक
  • ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंचा उरुग्वे
  • पहले से रूस व उरुग्वे पहुंचे चुके हैं अंतिम 16 में
समारा (रूस):

उरुग्वे ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में सोमवार को समारा एरिना में खेले गए ग्रुप-ए के अपने तीसरे और आखिरी मैच में 10 खिलाड़ियों से खेल रही मेजबान रूस को 3-0 से मात देकर हैट्रिक पूरी कर ली. इसी के साथ उरुग्वे ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर किया है. उसके तीन मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक हैं. वहीं रूस के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं.

उरुग्वे ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में सोमवार को समारा एरिना में खेले गए ग्रुप-ए के अपने तीसरे और आखिरी मैच में 10 खिलाड़ियों से खेल रही मेजबान रूस को 3-0 से मात देकर हैट्रिक पूरी कर ली. इसी के साथ उरुग्वे ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर किया है. उसके तीन मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक हैं. वहीं रूस के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं. पहले ही अंतिम-16 में जगह बना चुकी दोनों टीमें ग्रुप दौरा का अंत पहले स्थान के साथ करना चाहती थीं इसलिए दोनों ने आक्रामक फुटबाल खेली.

रूस ने बीते दो मैचों में जो आक्रामकता दिखाई तो वहीं कहीं न कहीं उरुग्वे के डिफेंस के सामने कमजोर पड़ रही थी क्योंकि मेजबान टीम अपने मौकों को फिनिश नहीं कर पा रही थी. वहीं उरुग्वे का डिफेंस तो अच्छा कर रहा था उसकी आक्रामण पंक्ति भी रूस पर हावी थी. उसे 10वें मिनट में फ्री किक मिली जिसे लुइस सुआरेज ने गोल में बदल कर उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया.


यह भी पढ़ें: कोलंबिया से 3-0 से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुआ पोलैंड

यह सुआरेज का 52वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था. एक गोल से पिछड़ने के बाद भी रूस के खेल का स्तर गिरा नहीं था. वह उसी लय में खेल रही थी. 17वें मिनट में गोल उसके पास से आकर चला गया. इस मिनट मिले रूस के कॉर्नर पर आर्टेम डज्युबा का लगाया गया हेडर एक बाउंस लेकर बार के ऊपर से चला गया. 

रूस की किस्मत रूठी हुई थी तो उरुग्वे के सितारे बुलंदी पर थे. रूस के लिए इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले डेनिस चेरीशेव ने आत्मघाती गोल कर उरुग्वे को 2-0 से आगे कर दिया. दरअसल 23वें मिनट में उरुग्वे को कॉर्नर मिला और रूस के डिफेंडर ने उसे क्लियर कर दिया, जो पेनाल्टी एरिया के बाहर खड़े डिएगो लाक्जाट के पास गयाा. डिएगो की किक चेरीशेव के पैर से टकरा कर नेट में चली गई और रूस के हताशा हाथ लगी.

उरुग्वे ने इसके बाद दो गोल करने के मौके गंवाए. रूस के लिए और बुरा यह हुआ की उसके इगोर स्मोलनिकोव को 30वें और 36वें मिनट में दो येलो कार्ड मिले जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा. यहां से रूस ने 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेला.

दूसरे हाफ में रूस ने अपन खेल में सुधार किया और उरुग्वे के डिफेंस की परीक्षा ली. हालांकि पहले हाफ में जो फीनिश करने की कमी रूस में देखी गई थी वो इस हाफ में जारी रही. उरुग्वे का भी यही हाल था. 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद भी रूस ने उरुग्वे की आक्रमण पंक्ति के पेनल्टी एरिया में लगातार विफल किया. 69वें मिनट में हालांकि एडिल्सन कावानी ने उरुग्वे के लिए मौका बनाया लेकिन वो गेंद को गोल से दूर खेल गए और विश्व कप में अपना खाता नहीं खोल पाए. उन्होंने 90वें मिनट में कॉर्नर पर रिबाउंड पर गोल कर आखिरकार अपना खाता खोला। 

VIDEO: बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को पराजित किया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उरुग्वे ने ग्रुप दौर के अपने सभी मैचों में एक भी गोल नहीं किया खाया और हमेशा क्लीनशीट हासिल की. उरुग्वे ने ऐसा पांचवीं बार किया है जब उसने विश्व कप में ग्रुप दौर का अंत क्लीनशीट के साथ किया हो. इससे पहले उरुग्वे ने 1930, 1950, 1954 और 2010 में ग्रुप दौर का अंत सभी मैचों में क्लीनशीट के साथ किया था.