FIFA WORLD CUP 2018: आत्‍मघाती गोल पोलैंड को भारी पड़ा, सेनेगल ने 2-1 से हराया

FIFA WORLD CUP 2018: आत्‍मघाती गोल पोलैंड को भारी पड़ा, सेनेगल ने 2-1 से हराया

मैच में सेनेगल की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की (AFP फोटो)

खास बातें

  • क्‍लोनेक का आत्‍मघाती गोल, सेनेगल ने बढ़त बनाई
  • सेनेगल के लिए 60वें मिनट में निआंग ने किया दूसरा गोल
  • पोलैंड के क्राइचोविक ने 86वें मिनट में दागा सांत्‍वनादायी गोल
मॉस्को:

फीफा वर्ल्‍डकप के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप एच के मुकाबले में सेनेगल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. मैच के पहले ज्‍यादातर लोग पोलैंड को जीत का दावेदार मान रहे थे लेकिन सेनेगल ने इसे गलत साबित कर दिखाया. वैसे, पोलैंड की आज की हार के लिए उसकी रक्षापंक्ति का कमजोर खेल जिम्‍मेदार रहा. खेल के 37वें मिनट में पोलैंड के क्‍लोनेक ने आत्‍मघाती गोल करते हुए सेनेगल को 1-0 की बढ़त हासिल करने का मौका दे दिया. सेनेगल टीम का दूसरा गोल भी पोलिश रक्षापंक्ति की चूक का परिणाम रहा. 60वें मिनट में निआंग से गोल करते हुए टीम की बढ़त को 2-0 पर पहुंचा दिया. मैच में पोलैंड के लिए एकमात्र गोल क्राइचोविक ने 86वें मिनट में दागा. इस प्रदर्शन के जरिये सेनेगल जीत के साथ वर्ल्‍डकप में अपने अभियान का आगाज करने में सफल रहा.

जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराया, ओसाको ने दागा निर्णायक गोल

शुरुआती पांच मिनट के खेल में पोलैंड ने ज्‍यादातर समय गेंद पर कब्‍जा रखा. 7वें मिनट में सेनेगल को कॉर्नर मिला लेकिन सजग पोलैंड की रक्षापंक्ति ने खतरा टाल दिया. आठवें मिनट में सेनेगल ने फिर जोरदार मूव बनाया. बाएं छोर से निआंग ने दौड़ लगाते हुए क्रास पेंका लेकिन गोलकीपर  जेजेस्‍नी ने गेंद को कब्‍जे में कर लिया. 12वें मिनट में पोलैंड के क्राइचोविक को रफ गेम के लिए रैफरी ने येलो कार्ड दिखाया.पोलैंड के के जाकुब ब्‍लास्‍जोकोवस्‍की का यह अपनी टीम के लिए 100वां मैच है. खेल के 35वें मिनट में पोलैंड के क्‍लोनेक की चूक टीम को भारी पड़ गई और उनके आत्‍मघाती गोल से सेनेगल ने 1-0 की बढ़त बना ली. सेनेगल के खिलाड़ी का शॉट क्‍लोनेक के पैर से लगते हुए उनकी टीम के गोल में पहुंच गया.वर्ल्‍डकप 2018 का यह चौथा आत्‍मघाती गोल रहा. 40 वें मिनट में सेनेगल को अपनी बढ़त को 2-0 तक पहुंचाने का मौका मिला था. कॉर्नर पर सेनेगल के साने को फ्री हैडर मिला था, किसी विपक्षी खिलाड़ी ने उन्‍हें मार्क भी नहीं किया हुआ था लेकिन मौके का लाभ नहीं उठाया जा सका. हाफटाइम तक सेनेगल की टीम 1-0 से आगे थी.पहले हाफ में 56 फीसदी समय पोलैंड टीम का गेंद पर कब्‍जा रहा जबकि शेष 44 फीसदी समय सेनेगल का.


 

खेल के 49वें मिनट में सेनेगल के साने को गलत टैकलिंग के कारण येलो कार्ड दिखाया गया. इसके फलस्‍वरूप पोलैंड को फ्रीकिक मिली. रॉबर्ट लेवांडोस्की ने गोल पर तीखा शॉट लगाया लेकिन तारीफ करनी होगी सेनेगल के कीपर की, जिन्‍होंने शानदार बचाव किया. खेल के 60वें मिनट में सेनेगल के निआंग ने गोल करते हुए टीम की बढ़त को 2-0 पर पहुंचा दिया. बेहतरीन अनुमान और तेज गति से उन्‍होंने पोलैंड के मिडफील्‍डर क्राइचोविक के ढीले बैकपास का भरपूर फायदा लेते हुए यह गोल दागा. क्राइचोविक अपने गोलकीपर को पास देना चाहते थे लेकिन निआंग ने बीच में ही गेंद को कब्‍जे में कर लिया. दो गोल से पिछड़ी पोलिश टीम ने कई आक्रमण किए लेकिन इनमें वह धार नहीं थी कि ये विपक्षी के लिए खतरा बन पाएं.खेल के 86वें मिनट में पोलैंड के काइचोनिक ने गोल करते हुए बढ़त को 1-2 कर दिया लेकिन टीम के लिए हार नहीं टाल सके.

वीडियो: मैक्सिको ने जर्मनी को हराकर किया बड़ा धमाका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पोलैंड को आज कमजोर रक्षापंक्ति के कारण  हार का सामना करना पड़ा. टीम को अपना अगला मैच 24 जून को कोलंबिया के खिलाफ खेलना है जबकि सेनेगल का अगला मैच इसी दिन जापान से होगा.