FIFA WORLD CUP 2018: अमरीका ने संभावित आतंकी हमले की चेतावनी जारी की

FIFA WORLD CUP 2018: अमरीका ने संभावित आतंकी हमले की चेतावनी जारी की

फीफा विश्व कप का लोगो

खास बातें

  • रूस जाने पर दोबारा विचार करें नागरिक
  • स्टेडियम, प्रशंसकों की जगहों, पर्यटन स्थल बन सकते हैं निशाना
  • मरीका ने रूस को इस समय अलर्ट के स्तर तीन पर रखा
नई दिल्ली:

अमरीकी सरकार ने अपने निवासियों को रूस में जारी फीफा विश्व कप के दौरान संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी है. अमरीका ने विश्व कप के दौरान हमले की संभावना जताते हुए अपने लोगों को रूस जाने पर दोबारा विचार करने को कहा है. उसके विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक परामर्श में कहा है कि बड़े स्तर के आयोजन जैसे कि विश्व कप पर आंतकियों की नजरें हो सकती हैं.

परामर्श में कहा गया है कि हालांकि विश्व कप की सुरक्षा अच्छी होगी, लेकिन आतंकवादी स्टेडियम, प्रशंसकों की जगहों, पर्यटन स्थल, यातायात स्थल तथा अन्य स्थानों को निशाना बना सकते हैं. बयान में कहा गया है कि आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के स्थानों को निशाना बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: FRA vs AUS: ग्रेजमैन का ऐतिहासिक गोल, फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया


सभी कारणों को देखते हुए अमरीका ने रूस को इस समय अलर्ट के स्तर तीन पर रखा है. इनके अलावा पाकिस्तान, क्यूबा, तुर्की, होंदुरास में भी आंतकी हमले होने की संभावना है. 


VIDEO: दिग्गजों से तुलना पर जान लीजिए कि क्या कह रहे हैं सुनील छेत्री.आंतकी हमले के अलावा अमरीकी सरकार ने कहा कि उसके निवासी रूस में शोषण, दुर्व्यवहार के शिकार हो सकते हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com