फीफा ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनेल मेसी को किया इस बड़े अवार्ड के लिए नामित

फीफा ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनेल मेसी को किया इस बड़े अवार्ड के लिए नामित

पेरिस:

महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी समेत कुल 10 खिलाड़ियों को फीफा ने बुधवार को बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड के लिए नामित किया है. मौजूदा चैम्पियंस लीग विजेता लिवरपूल के तीन खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं. इंग्लिश क्लब की ओर से खेलने वाले सादियो माने, मोहम्मद सलाह और वर्जिल वेन डाइक यह अवॉर्ड जीत सकते हैं.

यह भी पढ़े:  फुटबॉलर नेमार पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल ही जांच के घेरे में आई..

अवॉर्ड जीतने के अन्य उम्मीदवार फ्रैंकी डी योंग, मैथियास डी लिट, ईडन हैजार्ड, हैरी केन और कीलियन एम्बाप्पे हैं. महिला वर्ग में कई खिलाडियों को फ्रांस में हुए विश्व कप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. अमरीका की खिताब विजेता मेगन रेपिनो, एलेक्स मॉर्गन, जूलियन इर्टज और रोज लेविले को नामित किया गया है. इस सूची में लूसी ब्रॉन्जे, एडा हेगरबर्ग, अमान्डिने हेनरी और वेन्डी रेनार्ड भी शामिल हैं. 


यह भी पढ़े: इस वजह से ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार पर लगे रेप के आरोप की जांच हुई बंद..

अमरीका महिला टीम की कोच जिल एलिस बेस्ट वुमेन्स कोच ग्लोरी अवॉर्ड जीतने की प्रबल दावेदार हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी फिल नेविल और सारीना विगमैन हैं. 

VIDEO: काफी समय पहले भारतीय पुरुष व महिला हॉकी कप्तानों ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बेस्ट मेन्स कोच पुरस्कार के लिए जुर्गन क्लॉप, पेप गॉर्डियोला, मॉरिसियो पोचेटिनो, टिटे, जामेल बेल्मादी को नामित किया गया है.