भारतीय पूर्व फुटबॉलर का कोरोना की चपेट में आने से हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा खेल जगत..

भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया (Ex-India Footballer Hamza Koya) भी कोरोनावायरस का शिकार हए गए हैं

भारतीय पूर्व फुटबॉलर का कोरोना की चपेट में आने से हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा खेल जगत..

भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया का कोरोनावायरस से निधन

खास बातें

  • भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया का निधन
  • भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे
  • संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेले थे

कोविड-19 का कहर इस समय पूरी दुनिया में पैर पसारता ही जा रहा है. अबतक लाखों लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया (Ex-India Footballer Hamza Koya) भी कोरोनावायरस का शिकार हए गए हैं. हमजा कोया का COVID-19 के संक्रमण के कारण मल्लपुरम के एक अस्पताल में मौत हो गई है. हमजा कोया ने भारत के लिए संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेले थे. हमजा अपने करियर में मुंबई के विभिन्न क्लबों की ओर से भी खेल चुके थे. 21 मई को ही हमजा अपने परिवार के साथ मुंबई से मल्लपुरम लौटे थे. इसके बाद 26 मई को पता चला कि वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

COVID-19 का लक्षण पता लगने के बाद उन्हें  अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें दो दिनों तक सांस लेने में काफी परेशानी आई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन शनिवार को उनका निधन हो गया. बता दें कि फुटबॉलर हमजा कोया के परिवार में से 5 और सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बाकी बचे परिवार वालों का ईलाज चल रहा और इस समय स्थिती बेहतर बताई जा रही है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 हमजा कोया (Hamza Koya) के निधन पर फुटबॉल जगत में मायूसी पसरी हुई है. फुटबॉल इंडिया ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त व्यक्त किया है. वे मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्ट्स क्लब के लिए भी अपनी भागीदारी दे चुके हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)