बार्सिलोना कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने क्लब में नेमार की वापसी को लेकर कही यह बात

बार्सिलोना कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने क्लब में नेमार की वापसी को लेकर कही यह बात

फिर से बार्सिलोना क्लब में वापसी चाहते हैं नेमार

खास बातें

  • नेमार की वापसी को लेकर कोच नहीं है कोई जानकारी
  • इटली के क्लब नेपोली के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से पहले कही यह बात
  • कहा, हम नहीं जानते कि क्या होगा और मैं इस बारे में नहीं सोच रहा
बार्सिलोना:

फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना (FC Barcelona) के मुख्य कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने कहा कि उन्हें ब्राजील (Brazil football team) के फॉरवर्ड नेमार (Neymar) की स्पेनिश क्लब में वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वेलवेर्दे अमेरिका में इटली के क्लब नेपोली के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से पहले संवाददाताओं से बात कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या नेमार बार्सिलोना में वापसी कर सकते हैं. वेल्वेर्दे ने कहा, 'हम नहीं जानते कि क्या होगा और मैं इस बारे में नहीं सोच रहा. मैं हमारे अगले मैच के बारे में सोच रहा हूं और हम देखेंगे कि क्या होता है. मैं उन खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा हूं जो मेरे पास मौजूद हैं.'

इस वजह से नेमार के खिलाफ रेप के आरोप वापस लिए गए

बर्सिलोना ने इस ट्रांसफर विंडो में एंटोनी ग्रीजमैन, जूनियर फिर्पो, नेटो ओर फ्रेंकी डि योंग को अपनी टीम में शामिल किया.


लियोनेल मेसी को पिछले सीजन में कही इस बात का नहीं है कोई पछतावा

कोच ने कहा, 'मेरे पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ियों ने लिवरपूल के खिलाफ हुए मैच के अलावा हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को खरीदा और हम बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)