Football: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना बने अर्जेंटीना सुपरलीगा क्लब के कोच

Football: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना बने अर्जेंटीना सुपरलीगा क्लब के कोच

57 वर्षीय माराडोना ने क्लब के साथ अगले साल मई तक का करार किया है.

खास बातें

  • गिमनासिया याई ईसग्रिमा ला प्लाता के मुख्य कोच होंगे माराडोना
  • माराडोना की नई टीम लीग से रेलिगेट होने से बचने का कर रही है प्रयास
  • सुपरलीगा का यह सीजन मई में ही समाप्त होगा
ब्यूनस आयर्स:

महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) को अर्जेंटीना के शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग (Argentine Superliga) में खेलने वाली टीम गिमनासिया याई ईसग्रिमा ला प्लाता ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. माराडोना की नई टीम लीग से रेलिगेट होने से बचने का प्रयास कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 57 वर्षीय माराडोना ने क्लब के साथ अगले साल मई तक का करार किया है. सुपरलीगा का यह सीजन मई में ही समाप्त होगा. माराडोना इससे पहले मेक्सिको के दूसरे डिविजन की टीम दोरादोस के साथ थे. उन्होंने स्वास्थ्य समस्यायों के कारण क्लब से अलग होन का निर्णय लिया था. 

Football: सुनील छेत्री के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद ओमान से हारा भारत

माराडोना 2008 से 2010 के बीच अर्जेंटीना (Argentina football team) की राष्ट्रीय टीम के कोच थे. उनके वकील मैटियास मोरला के अुनसार, माराडोना ने हाल के समय में कई सर्जरी कराई हैं. गिमनासिया ने 24 टीमों की सुपरलीगा अर्जेंटीना में अभी पांच में से केवल एक मैच जीता है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 


Football: फीफा ने जारी किया 2022 कतर वर्ल्ड कप का लोगो, देखें VIDEO

बता दें कि माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्डकप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)