कोहली के बाद फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड से कटवाए बाल, VIDEO शेयर कर बोले, स्टाइलिश रहो.. 

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं. जिसके कारण वो अपने हेयर स्टाइलिश से भी नहीं मिल रहे हैं.

कोहली के बाद फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड से कटवाए बाल, VIDEO शेयर कर बोले, स्टाइलिश रहो.. 

घर में बंद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड से कटवाया बाल

खास बातें

  • फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड से कटवाए बाल
  • भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी घर में वाइफ अनुष्का से कटवाया था बाल
  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रोनाल्डो में 90 मिलियन यूरो दान में किए

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं. रोनाल्डो भी इस समय दूसरे खिलाड़ियों की तरह घर पर रहकर अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. बता दें कि ट्विटर पर रोनाल्डो ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज से खुद का हेयर कट कराते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से हेयर कट कराते हुए वीडियो शेयर की थी. ऐसे में अब फुटबॉल जगत के दिग्गज रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का यह वीडियो भी खेल प्रेमियों को भा रहा है. वीडियो शेयर कर रोनाल्डो ने कैप्शन में लिखा, घर पर रहो और स्टाइलिश रहो. बता दें कि रोनाल्डो को स्टाइलिश फुटबॉलर के तौर पर भी जाना जाता है. COVID-19 के कारण इस समय पूरे देश में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक को भी एक साल के लिए टाला गया है. गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ लडा़ई में क्रिस्टियानो ने 4 महीने की सैलरी जो करीब 90 मिलियन यूरो होती है, दान देने का फैसला किया है. बता दें कि रोनाल्डो जुवेंट्स क्लब की टीम की ओर से खेलते हैं और इस टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. डिफेंडर डेनियल रुगानी, मिडफील्डर और फ्रांस के वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी ब्लाइज़ मटुडी और अर्जेंटीना के सुपरस्टार पाउलो डायबाला भी कोरोना से संक्रमित हैं. 

कुछ दिन पहले विराट कोहली ने केविट पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट करते हुए कहा था कि उन्हें पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी पसंद हैं. कोहली ने कहा कि उन्हें रोनाल्डो की काम के प्रति निष्ठा और उनके अंदाज कुछ करने का जो जुनून है वो उन्हें काफी भाता है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में कोरोना वायरस से 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में पूरे विश्व में वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. अमेरिका की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण (Covid-19) के अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.