स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो बोले, मुझ पर लगे दुष्‍कर्म के आरोप झूठे...

स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो बोले, मुझ पर लगे दुष्‍कर्म के आरोप झूठे...

रोनाल्डो ने कहा-आरोप लगाने वाले, उनका नाम लेकर लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा, आरोप लगाने वाले लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं
  • रोनाल्‍डा के वकील बोले, पत्रिका 'डेर स्पीगल' पर केस करेंगे
  • पत्रिका ने एक महिला कैथरीन के हवाले से लगाया है रेप का आरोप
तुरिन (इटली):

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उन पर लगे दुष्कर्म के आरोप को झूठा बताया है. गौरतलब है कि अमेरिका की एक महिला ने रोनाल्डो पर 2009 में उनके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके कारण यह स्‍टार फुटबॉल खिलाड़ी विवादों में घिर गया है. हालांकि रोनाल्‍डो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा कि आरोप लगाने वाले, उनका नाम लेकर लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं.

अपनी टीम में रोनाल्‍डो के स्‍थान पर लियोनेल मेसी को ही चुनूंगा: पेले

इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में रोनाल्डो ने कहा, "वे मेरे नाम का इस्तेमाल करके स्वयं का प्रचार करना चाहते हैं." रोनाल्डो के वकील ने कहा कि वह जर्मनी की 'डेर स्पीगल' पत्रिका पर मुकदमा करेंगे, जिसने मूल रूप से इन आरोपों की सूचना दी थी. पत्रिका में लिखा गया कि कैथरीन मेयोर्गा ने दावा किया है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी रोनाल्डो ने लास वेगास के एक होटल के कमरे में उनके साथ दुष्कर्म किया था. इस घटना के तुरंत बाद लास वेगास के एक पुलिस थाने में मेयोर्गा ने दुष्कर्म की रिपोर्ट भी लिखाई थी.


वीडियो: मेघालय में बेबी फुटबॉल लीग का शुभारंभ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिपोर्ट के मुतातबिक, इसके बाद, 2010 में इस मामले पर अदालत के बाहर उन्होंने रोनाल्डो के साथ समझौता भी किया था. इस बात को जनता के सामने न लाने की शर्त पर उन्हें 375,000 डॉलर (288,000 पाउंड) की राशि का भुगतान किया गया था. उनके वकील अब इस समझौते को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. रोनाल्डो के वकील ने कहा कि पत्रिका की रिपोर्ट अवैध है. (इनपुट: एजेंसी)