Copa America: वेनेजुएला ने पेरू को ड्रॉ पर रोका...

Copa America: वेनेजुएला ने पेरू को ड्रॉ पर रोका...

Copa America: मैच के दौरान वेनेजुएला और पेरू टीम के खिलाड़ी बॉल के लिए संघर्ष करते हुए

खास बातें

  • ड्रॉ के बाद टीमें ग्रुप तालिका में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज
  • वेनेजुएला टीम के 21 वर्षीय गोलकीपर वुइल्कर फारिनेज रहे मैन ऑफ द मैच
  • इससे पहले मैच में ब्राजीन ने बोलिविया को 3-0 दी थी शिकस्त
पोटरे एलेग्रे:

Copa America: वेनेजुएला (Venezuela football team) और पेरू (Peru football team) ने ग्रुप-ए के अपने मैच में यहां गोल रहित ड्रॉ खेला. शनिवार को हुए इस मैच के नतीजे के बाद दोनों टीमें ग्रुप तालिका में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज है. इस ग्रुप के पहले मैच में मेजबान ब्राजील (Brazil football team) ने बालिविया (Bolivia football team) को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. 

Women's Football World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचा कनाडा

एरेना डो ग्रेमियो स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच' वेनेजुएला टीम (Venezuela football team) के 21 वर्षीय गोलकीपर वुइल्कर फारिनेज (Wuilker Faríñez) रहे. फारिनेज ने कई बचाव करते हुए पेरू की टीम को बढ़त नहीं बनाने दी. पेरू की टीम (Peru football team) पूरे मैच के दौरान ज्यादा आक्रामक नजर आई और उसने यह दर्शाया कि मजबूत टीम होने के कारण ही वह वर्ल्ड कप में खेल पाई. 


Copa America: कोलंबिया ने लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना टीम को 2-0 से दी मात

उसने दो बार गेंद को गोल में डाला, लेकिन दोनों ही बार रैफरी ने ऑफ साइड का निर्णय लिया. इसके बाद भी वह बॉल पर हावी रही, लेकिन गोल करने का कोई मौका हासिल नहीं कर सकी. वेनेजुएला की ओर से भी कोई गोल नहीं हो सका, लेकिन अपने विरोधी टीम को भी उन्होंने कई मौके मिलने के बाद भी गोल करने में कामयाब नहीं होने दिया. 

Video: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा है फुटबॉल का जुनून

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)