Copa America: लियोनेल मेसी ने किया निराश, अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में पहुंचा ब्राजील

Copa America: लियोनेल मेसी ने किया निराश, अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में पहुंचा ब्राजील

Copa America का सेमीफाइनल मैच अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के लिए निराशाजनक रहा

खास बातें

  • ब्राजील के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाए मेसी
  • पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए केवल एक ही गोल कर सके मेसी
  • ब्राजील की ओर से गेब्रियल जीसस ने दागा पहला गोल
बेलो होरिजोंटे:

Copa America: महान फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का अपने देश की सीनियर टीम के साथ खिताब जीतने का सपना मंगलवार को एक बार फिर टूट गया. कोपा अमेरिका 2019 (Copa America 2019) के सेमीफाइनल में यहां अर्जेंटीना (Argentina football team) को ब्राजील ने 2-0 से शिकस्त दी. मेजबान टीम की ओर इस अहम मैच में गेब्रियल जीसस (Gabriel Jesus) ओर रोबटरे फिर्मिनो (Roberto Firmino) ने गोल दागे. अपनी टीम के लिए मेसी ने इस पूरे टूर्नामेंट में केवल एक गोल किया. अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में कोपा अमेरिका का खिताब जीता था. पिछले साल उसे फाइनल में चिली (Chile football team) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. 

Copa America: इक्वाडोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चिली

मैच की शुरुआत ब्राजील (Brazil football team) के लिए दमदार रही. पहले मिनट से ही मेजबान टीम ने अटैक करने का प्रयास और उसे 19वें मिनट में सफलता मिली. जीसस (Gabriel Jesus) ने शानदार गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अर्जेंटीना के मुख्य कोच ने इस मैच के लिए पाउलो डिबाला को भी टीम में शामिल किया. पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेहमान टीम ने प्रयास तो जरूर किए, लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई.


Copa America: विवादों के बीच जापान ने उरुग्वे को ड्रॉ पर रोका...

अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में शुरुआत से अटैकिंग अप्रोच अपनाई, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. स्ट्राइकर सर्जियो ने गोल करने का एक शानदार प्रयास किया और गेंद गोल पोस्ट से लगकर वापस आ गई. मैच के 71वें मिनट में मेजबान टीम ने शानदार मूव बनाया. फिर्मिनो को मौका मिला और गोल करते हुए उन्होंने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा है फुटबॉल का जुनून