Copa America: पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं बार चैंपियन बना ब्राजील

Copa America: पेरू को 3-1 से हराकर नौवीं बार चैंपियन बना ब्राजील

Copa America: दक्षिण अमरिका के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ब्राजील ने नौंवी बार जीता

खास बातें

  • टूर्नामेंट में अभी तक 15 बार खिताब जीतकर उरुग्वे का रहा है बोलबाला
  • इसके बाद अर्जेंटीना ने जीता है 14 बार टूर्नामेंट का खिताब
  • नौंवी बार खिताब जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंची ब्राजील टीम
रियो डी जनेरियो:

Copa America: मेजबान ब्राजील ने पेरू (Peru national football team) को 3-1 से हराकर नौवीं बार कोपा अमेरिका खिताब पर कब्जा कर लिया है. रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गब्राइल जीसस (Gabriel Jesus) ने अपनी टीम के लिए पहले हाफ के इंजुरी टाइम (48वें मिनट) में गोल किया. ब्राजील के लिए अन्य गोल एवर्टन सोरारेस (Everton Soares) ने 15वें मिनट में किया जबकि रिचार्लिसन (Richarlison) ने 90वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. हालांकि जीसस को 70वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया और वह मैदान से बाहर जाने पर मजबूर हुए. इसके बाद ब्राजील की टीम (Brazil football team) 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुई. 

तीसरी बार और 1975 के बाद पहली बार खिताब के लिए प्रयासरत पेरू के लिए मैच का एकमात्र गोल पाओलो गोएरेरो (Paolo Guerrero) ने 44वें मिनट में पेनल्टी पर किया. दक्षिण अमेरिका के इस सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित फुटबाल टूनार्मेंट में उरुग्वे का बोलबाला रहा है. उसने सबसे अधिक 15 बार यह खिताब जीता है. इसके बाद अर्जेंटीना (14) का स्थान है. ब्राजील नौ खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है. इस साल अर्जेंटीना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि बीते संस्करण का खिताब जीतने वाले चिली की टीम को चौथा स्थान मिला.

ब्राजील ने इससे पहले 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004 और 2007 में यह खिताब जीता था. इस टीम ने पांचवीं बार अपनी मेजबानी में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. पेरू की टीम ने 1939 में अपनी मेजबानी में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. इसके बाद उसने 1975 में आखिरी बार यह खिताब जीता था. इसके अलावा वह पांच बार तीसरे स्थान पर रहा है. (इनपुटः IANS)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा है फुटबॉल का जुनून