Champions League:क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना से भिड़ेगा मैनचेस्टर युनाइटेड, सभी ड्रॉ का ऐलान

Champions League:क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना से भिड़ेगा मैनचेस्टर युनाइटेड, सभी ड्रॉ का ऐलान

फुटबॉलप्रेमी नॉकआउट मुकाबलों में मेसी का जलवा उठाने के लिए तैयार रहें

न्योन (स्विट्जरलैंड:

स्पेनिश लीग की मौजूदा चैंपियंस एफसी बार्सिलोना यूरोपीय चैंपियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड से भिड़ेगा. यूईएफए ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल के ड्रॉ घोषित किए. बार्सिलोना ने अपने पिछले नॉकआउट मुकाबले में फ्रेंच क्लब ओलिंपिक ल्योन को मात दी थी जबकि युनाइटेड ने भी फ्रांस के ही क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को हराया था. 

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में दो इंग्लिश टीमें भिड़ेंगी. इंग्लिश प्रीयिमर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी का सामना टोटेनहम हॉटस्पर से होगा. पिछले मुकाबले में स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स की आयाक्स इटली लीग की चैम्पियन जुवेंतस से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें: BADMINTON: लक्ष्य सेन चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे


लिवरपूल को आसान ड्रॉ मिला है. इंग्लिश क्लब का मुकाबला पुर्तगाल के क्लब एफसी पोटरे से होगा. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सिटी और टोटेनहम के बीच होने वाले मैच के विजेता का सामना आयाक्स और जुवेंतस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

VIDEO:  पिछले साल क्रोएशिया को हराकर फ्रांस ने वर्ल्ड कप खिताब जीता.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बार्सिलोना और युनाइटेड के बीच होने वाले मैच का विजेता दूसरे सेमीफाइनल में लिरवपूल और पोटरे के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगा.