Champions League:क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना से भिड़ेगा मैनचेस्टर युनाइटेड, सभी ड्रॉ का ऐलान
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में दो इंग्लिश टीमें भिड़ेंगी. इंग्लिश प्रीयिमर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी का सामना टोटेनहम हॉटस्पर से होगा.
- NDTVSports
- Updated: March 15, 2019 09:10 PM IST

स्पेनिश लीग की मौजूदा चैंपियंस एफसी बार्सिलोना यूरोपीय चैंपियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड से भिड़ेगा. यूईएफए ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल के ड्रॉ घोषित किए. बार्सिलोना ने अपने पिछले नॉकआउट मुकाबले में फ्रेंच क्लब ओलिंपिक ल्योन को मात दी थी जबकि युनाइटेड ने भी फ्रांस के ही क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को हराया था.
Here is the road to Madrid... #UCLdraw pic.twitter.com/Rqpce9gEz3
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) March 15, 2019
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में दो इंग्लिश टीमें भिड़ेंगी. इंग्लिश प्रीयिमर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी का सामना टोटेनहम हॉटस्पर से होगा. पिछले मुकाबले में स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स की आयाक्स इटली लीग की चैम्पियन जुवेंतस से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें: BADMINTON: लक्ष्य सेन चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे
Messi, Scholes, Rivaldo, Beckham...
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) March 15, 2019
Manchester United v Barcelona = a classic #UCL tie #UCLdraw pic.twitter.com/AX1E3Yg7dC
लिवरपूल को आसान ड्रॉ मिला है. इंग्लिश क्लब का मुकाबला पुर्तगाल के क्लब एफसी पोटरे से होगा. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सिटी और टोटेनहम के बीच होने वाले मैच के विजेता का सामना आयाक्स और जुवेंतस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.
Promoted
VIDEO: पिछले साल क्रोएशिया को हराकर फ्रांस ने वर्ल्ड कप खिताब जीता.
बार्सिलोना और युनाइटेड के बीच होने वाले मैच का विजेता दूसरे सेमीफाइनल में लिरवपूल और पोटरे के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगा.