इसलिए दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या ने पकड़ी फुटबॉल की राह

इसलिए दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या ने पकड़ी फुटबॉल की राह

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम जेवीडब्ल्यू फुटबॉल क्लब से जुड़ेगी कास्टर सेमेन्या

खास बातें

  • लंबे समय से हायपरएंड्रोगेनसिम के कारण विवादों में रही हैं सेमेन्या
  • दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम जेवीडब्ल्यू फुटबॉल क्लब से जुड़ेंगी सेमेन्या
  • सेमेन्या 2020 में करेंगी फुटबॉल मैदान पर पदार्पण
लुसाने:

महिलाओं के 800 मीटर वर्ग में दो बार ओलिंपिक विजेता रह चुकीं दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या (Caster Semenya) ने फुटबॉल की राह पकड़ने का फैसला किया है. हायपरएंड्रोगेनसिम के कारण विवादों में रहने वाली सेमेन्या का ट्रैक पर भविष्य खेल पंचाट न्यायालय (CAS) के फैसले पर निर्भर है. इस बीच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम जेवीडब्ल्यू फुटबॉल क्लब से नाता जोड़ने का फैसला किया है. सेमेन्या हालांकि इस सीजन टीम के साथ नहीं खेल पाएंगी, लेकिन वह 2020 में पदार्पण करने को तैयार हैं. तब तक वह क्लब के साथ ट्रेनिंग करेंगी.

Football: डेंगू से पीड़ित होने के संदेह में छह फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप से बाहर

क्लब का मालिकाना हक रखने वाली राष्ट्रीय टीम की कप्तान जैनी वान व्यक ने सेमेन्या का क्लब में स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि इतनी बड़ी एथलीट मेरे क्लब में आ रही है. मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि उन्होंने महिलाओं के अन्य क्लब को छोड़ कर जेवीडब्ल्यू में आने का फैसला किया.' उन्होंने कहा, 'मैंने मंगलवार को उनका पहली ट्रेनिंग पर स्वागत किया. मैं उनके खेल को देखकर प्रभावित हुई. उनके पास फुटबॉल की बुनियादी चीजें हैं.'


Football: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना बने अर्जेंटीना सुपरलीगा क्लब के कोच

सेमेन्या पहली ऐसी धावक नहीं हैं जिन्होंने फुटबॉल का रुख किया हो. उनसे पहले महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी ऑस्ट्रेलिया क्लब से फुटबॉल खेल चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)