
दिग्गज ब्राजील ने फीफा विश्व कप के ग्रुप ई के बहुत ही अहम मुकाबले में कोस्टा रिका को इंजुरी टीम में बड़ी चोट देते हुए उसे 2-0 से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. जीत के साथ ही ब्राजील ने अंतिम 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है, लेकिन कोस्टा रिका की टूर्नामेंट से छुट्टी हो गई है. ब्राजील ने दोनों गोल इंजुरी टाइम में ही किए. पहला गोल 91वें मिनट में कोतिन्हो ने किया, तो खेल खत्म होने से एक मिनट पहले 97वें मिनट में ब्राजील के सुपरस्टार नेमार ने दूसरा गोल दागते हुए कोस्टा रिका की हार के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी. फिलिप कोतिन्हो को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
It's the late, late show in Saint Petersburg, but it is a victory for Brazil!#BRACRC pic.twitter.com/EUt8Sc1FOa
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 22, 2018
ब्राजील के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही बहुत ही आक्रामक फुटबॉल का प्रदर्शन किया. खेल के ज्यादातर हिस्से में गेंद पर भी उसका बहुत ज्यादा कब्जा रहा, लेकिन कोस्टा रिका के डिफेंस को कई बार भेदकर उसके गोल पोस्ट के करीब पहुंचे ब्राजील के खिलाड़ी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे थे. उनके अधिकतर शॉट ऑफ साइड से निकल कर बाहर हो गए. ब्राजील ने 26वें मिनट में गोल कर प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी बिखेरी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. इस गोल को रद्द कर दिया गया. गेब्रिएल जीसस की ओर से किए गए इस गोल को ऑफसाइड माना गया और इस कारण ब्राजील बढ़त बनाने से चूक गई.
Key stats:
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 22, 2018
#CRC are eliminated from this year's #WorldCup
Only @Pele and @Ronaldo have scored more goals for #BRA than @neymarjr (56)#BRACRC pic.twitter.com/HKloRQtvBK
पहले हाफ में ब्राजील ने मैच पर दबदबा बनाए रखा था, लेकिन इसके बावजूद वह कोस्टा रिका के डिफेंस का मुकाबला नहीं कर पा रही थी. 38वें मिनट में नेमार की टीम को पहला कॉर्नर मिला और ब्राजील इसका भी फायदा नहीं उठा पाई. कई बार कोस्टा रिका के गोल पोस्ट तक पहुंचने वाले मार्सेलो के शॉट गोलकीपर केलोर नवास असफल कर रहे थे. ऐसे में 41वें मिनट में मार्सेलो ने 32 यार्ड के बाहर से गोल किया, लेकिन उनके शॉट का नवास ने शानदार तरीके से बचाव किया. दोनों टीमों की कोशिशें डिफेंस के आगे नाकाम रहीं और ऐसे में पहले हाफ का समापन गोलरहित हुआ.
#Scenes for Brazil in injury time today... #BRACRC pic.twitter.com/yBU54UK75S
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 22, 2018
दूसरे हाफ में कोस्टा रिका की टीम ने फुटबाल पर अपना कब्जा बनाने की कोशिश की और इसी क्रम में 48वें मिनट में उसे दो बार गोल करने का मौका मिला, लेकिन इन दोनों कोशिशों को ब्राजील के गोलकीपर एलिसन बेकर ने असफल कर दिया. इसी बीच, नेमार को 50वें मिनट में कॉर्नर मिला लेकिन एक बार फिर टीम इसमें असफल रह गई. इसी मिनट में कॉर्नर के एक और मौके को कोस्टा रिका ने सफल नहीं होने दिया. नेमार ने 32 यार्ड बाईं ओर से गोल करने के लिए सीधा शॉट मारा, लेकिन एक बार फिर कोस्टा रिका की दीवार बनकर खड़े नवास ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. मार्सेलो की ओर से 71वें मिनट में मिले पास को खाली पड़े कोस्टा रिका के 20 यार्ड के गोल पोस्ट इलाके पर गोल साधने के मौके पर नेमार ने ऊपर की ओर शॉट मारा लेकिन वह बाहर चला गया। एक बार फिर नेमार अच्छे मौके से चूक गए,
A HUGE goal for #BRA at this #WorldCup pic.twitter.com/97f8duQTSG
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 22, 2018
मैच की समाप्ति को 15 मिनट रह गए थे और ऐसे में ब्राजील की किस्मत जागी और उसे पेनाल्टी पर गोल करने का अवसर मिला. गोल करने के लिए जा रहे नेमार को गियानकार्लो गोंजालेज ने उनकी जर्सी पकड़कर खींचा और गिरा दिया. इस पर ब्राजील द्वारा पेनल्टी मांगी गई, लेकिन कोस्टा रिका ने वीएआर की मांग की. वीएआर में फुटेज देखने के बाद ब्राजील की पेनल्टी की मांग को रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के डिफेंस में अब तनाव साफ नजर आ रहा था. निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ.
For the second time at this #WorldCup @Phil_Coutinho takes the @Budweiser #ManoftheMatch award!
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) June 22, 2018
#WorldCup #BRACRC pic.twitter.com/TpuF4Cxxn8
इसके बाद दोनों टीमों को छह मिनट का इंजुरी टाइम दिया गया. इसकी शुरुआत के अगले ही मिनट में गेब्रिएल जीसस को गोल पोस्ट के ठीक सामने बॉक्स के अंदर गेंद मिली, जिस पर वह नियंत्रण नहीं रख पाए और गेंद सिर से टकरा कर नीचे आई, जिस पर मौका पाते ही फिलिप कोटिन्हो ने नेट में डाल ब्राजील का खाता खोल दिया. इसके बाद नेमार ने आखिरकार अपनी कोशिशों का फल पाते हुए पांच मिनट बाद इस विश्व कप में अपना खाता खोल ब्राजील को 2-0 से जीत दिला दी.
यह विश्व कप में कोस्टा रिका और ब्राजील की तीसरी भिड़ंत रही. साल 1990 में पहली टक्कर में ब्राजील 1-0 से जीतने में कामयाब रहा था. इसके बाद उसने साल 2002 में 5-2 के अंतर से कोस्टा रिका को मात दी थी. और विश्व कप के इतिहास में ब्राजील ने कोस्टा रिका के खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक भी लगा दी.
VIDEO: अभी तक मैचों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जादू चला है
कोस्टा रिका को 2- 0 से पटखनी देने के साथ ही ब्राजील ने दिखा दिया कि इस विश्व कप में वह मैच के आखिरी पल तक हार मानने नहीं जा रहा. और न ही उसके हालात अर्जेंटीना की ही तरह होने जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं