अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला का शव बरामद, पुलिस ने की पुष्टि

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला का शव बरामद, पुलिस ने की पुष्टि

28 वर्ष के फुटबॉलर साला को लेकर जा रहा विमान 21 जनवरी को राह से भटक गया था

खास बातें

  • साला के परिवार को जानकारी दी गई
  • मौत के कारणों की जांच जारी रहेगी
  • राह से भटक गया था साला का विमान
लंदन:

अर्जेंटीना के गुमशुदा फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला के शव की पहचान कर ली गई है. डोरसेट पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. डोरसेट पुलिस ने एक बयान में कहा, "पोर्टलैंड पोर्ट पर जो शव लाया गया उसकी पहचान पेशेवर फुटबाल खिलाड़ी इमिलियानो साला के शव के रूप में कर ली गई है." 'सीएनएन' ने पुलिस द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, "इस खबर की जानकारी साला के परिवार और पायलेट डेविड इबोटसन के परिवार को दे दी गई है. हम उनका लगातार समर्थन करते रहेंगे. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं."

नेमार को बार्सिलोना से खेलते देखना चाहते हैं लियोनेल मेसी

पुलिस ने कहा, "हम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी रखेंगे."गौरतलब है कि 28 वर्ष के साला और 59 साल के इबोटसन को लेकर जा रहा विमान 21 जनवरी को राह से भटक गया था. इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था.


विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हो गया था. विमान का मलबा नहीं मिलने के कारण साला को लेकर कुछ समय तक संशय की स्थिति रही थी. बाद में उनका शव बरामद हो गया था. 28 वर्षीय साला को कार्डिफ ने 1.93 करोड़ में फ्रेंच क्लब से खरीदा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: नेमार के गोल से ब्राजील ने जीता ओलिंपिक गोल्‍ड



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)