2017 AIFF Award winners: सुनील छेत्री बने प्लेयर ऑफ द ईयर, ये हैं 'अन्य विजेता'

2017 AIFF Award winners: सुनील छेत्री बने प्लेयर ऑफ द ईयर, ये हैं 'अन्य विजेता'

सुनील छेत्री

खास बातें

  • एआईएएफ के साल 2017 के सालाना अवार्ड
  • महिला वर्ग में कमला देवी बनीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
  • अनिरुद्ध थापा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली:

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को ऑल इंडियन फुटबॉल  फेडरेशन (एआईएफएफ) के साल 2017 के पुरस्कारों के तहत प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया गया है. बता दें कि हाल ही में सुनील छेत्री बाइचुंग भूटिया के बाद सौ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने थे. सुनील छेत्री भारत और बेंगलोर एफसी के स्टार स्ट्राइकर हैं. एआईएएफ ने रविवार को कई वर्गों में इनामों का ऐलान किया. 

जहां छेत्री को साल 2017 के पुरुष वर्ग में प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया, तो वहीं कमला देवी को महिला वर्ग में इस इनाम के लिए चनुना गया है. हाल ही में चार देशों के इंटरनेशलन कप में शानदार प्रदर्सन करने वाले युवा अनिरुद्ध थापा को इन पुरस्कारों के तहत इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. चलिए जान लीजिए कि किस-किस वर्ग में किस-किस खिलाड़ी को इनाम के लिए चुना गया गया है

यह भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, हमें एक मानक तय करना होगा


जमीनी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विकास कार्यक्रम: केरल एफसी
भारतीय फुटबॉल में दीर्घकालिक योगदान: हीरो मोटरकॉर्प 
सर्वश्रेष्ठ सहायक रेफरी: सी. आर. श्रीकृष्णा 
इमर्जिंग वीमेन प्लेयर ऑफ द ईयर: ई. पैंथोई
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयरः अनिरुद्ध थापा
प्लेयर ऑफ द ईयर : सुनील छेत्री
वीमेन प्लेयर ऑफ द ईयर: कमला देवी

VIDEO: सुनिए मेसी और रोनाल्डो से तुलना पर क्या कह रहे हैं सुनील छेत्री.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुनील छेत्री का एक बार फिर से प्लेयर ऑफ द ईयर बनना उनके भारतीय  फुटबॉल में लगातार  योगदान का प्रमाण है. उम्मीद है कि भारतीय कप्तान अभी कुछ और साल भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने में योगदान देंगे.