ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), मेलबर्न में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक और बार आउटस्विंग हुई इस गेंद को खेल नहीं पाए बल्लेबाज़| 5 के बाद 21/2 ज़िम्बाब्वे|

4.5 ओवर (3 रन) तिग्गी, बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|


4.4 ओवर (4 रन) चौका! गजब का शॉट है ये| एक तरफ गेंदबाजी अच्छी हो रही तो दूसरी तरफ बल्लेबाज़ी| इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला| गैप मिला जहाँ से चार रन मिल गए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: Craig Ervine hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! ZIM 18/2 (4.4 Ov). Target: 187; RRR: 11.02

4.3 ओवर (0 रन) एक और बार आउटस्विंग गेंद को खेलने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं होगा|

4.2 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| ये है भुवि की ताक़त|

4.1 ओवर (1 रन) लीव करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ला ढून्ढ ही लिया| थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका मिल गया|

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| 4 के बाद 13/2 ज़िम्बाब्वे|

3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! एक बड़ा गैप था वहां पर इस वजह से ये बाउंड्री मिल गई| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: Craig Ervine hits Arshdeep Singh for a 4! ZIM 13/2 (3.4 Ov). Target: 187; RRR: 10.65

3.3 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका!! डायरेक्ट हिट की दरकार थी शमी से लेकिन विकटों के काफी पास से निकल गई ये गेंद| अगर थ्रो लग जाता तो बल्लेबाज़ को वापिस जाना पड़ता| मिड ऑन पर खेला था जहाँ से शमी ने बॉल को उठाकर बोलिंग एंड पर थ्रो कर दिया था जो मिस कर गया|

3.2 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंद!! एक बढ़िया एंगल से बल्लेबाज़ को बीट करते हुए कीपर के दस्तानों में गई| शॉन को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.1 ओवर (0 रन) ओह!! बेहतरीन इनस्विंगर!! सीधे बल्ले से शॉन ने इसे मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|

2.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला| 7/2 ज़िम्बाबवे, भारत द्वारा कड़क शुरुआत|

2.6 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड और एक बेहतरीन टेक पन्त द्वारा विकेट के पीछे| निश्चित ही एक बाउंड्री बचाई| लेग स्टम्प के काफी बाहर निकल रही थी बॉल जिसे डाईव लगाकर रोक दिया गया|

2.5 ओवर (0 रन) शानदार इनस्विंगर!! पड़कर अंदर आई गेंद जिसे आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.4 ओवर (2 रन) दो रन मिल जाएगा यहाँ पर| बैकफुट से इस गेंद को डीप पॉइंट की तरफ पंच करते हुए दो रन लिया| फील्डर ने चेज़ करते हुए गेंद को रोक दिया था|

2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

1.6 ओवर (1 रन) एक रन के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

शॉन विलियम्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी विकेट| चकाब्वा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| शानदार इनस्विंगर गेंद आगे की तरफ डाली हुई| बल्लेबाज़ ने उसे सामने की तरफ उठाकर खेलना चाहा लेकिन स्विंग से पूरी तरह से चकमा खा गये और फ्रंट पैड्स को लगने के बाद ऑफ़ स्टम्प से टकरा गई गेंद और बूम| 2/2 ज़िम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: WICKET! Regis Chakabva b Arshdeep Singh 0 (6b, 0x4, 0x6). ZIM 2/2 (1.4 Ov). Target: 187; RRR: 10.09

अर्शदीप को यहाँ पर काफी स्विंग प्राप्त होता हुआ दिख रहा हैं...

1.4 ओवर (2 रन) वाइड और साथ में बाई का एक रन मिला| काफी ज्यादा स्विंग होकर निकली थी बॉल जिसे पन्त ने हाफ स्टॉप किया| थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से फील्डर ने उसे रोक दिया|

1.3 ओवर (0 रन) इस बार इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को परेशान कर दिया| पैड्स पर मारने में कामयाब हुए थे लेकिन कोई नुक्सान नहीं हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

0.4 ओवर (0 रन) इस बार भी तेज़ गति की इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को बीट किया और पैर पर मारने में कामयाब हुए थे|

0.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| रिव्यु लेने के बाद रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद लेग स्टम्प को मिस कर रही थी| किस्मत भी पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ देती हुई| शानदार इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| पैड्स को लगी थी गेंद जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी और फिर अम्पायर द्वारा उसे नकारने के बाद फील्डिंग टीम का रिव्यु आया था|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

अगले बल्लेबाज़ रेजिस चकाब्वा हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! विकेट के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली ही गेंद पर सफ़लता!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर जिम्बाब्वे टीम को लगता हुआ!!! वेस्ले मधेवीरे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में ड्राइव किया| फील्डर विराट कोहली ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ उसे कैच को बस देखते ही रह गए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 0/1 जिम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: WICKET! Wesley Madhevere c Virat Kohli b Bhuvneshwar Kumar 0 (1b, 0x4, 0x6). ZIM 0/1 (0.1 Ov). Target: 187; RRR: 9.43