भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| रन नहीं मिल सका| 30 ओवर के बाद 113/6 जिम्बाब्वे|

29.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|


29.5 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक किया| संजू ने छलांग लगाई लेकिन गेंद कीपर के ऊपर से निकल गई सीधा थर्ड मैन बाउंड्री लाइन के बाहर| मिला वाइड के साथ चार रन|

29.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|

29.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! कैच की हलकी अपील कीपर द्वारा की गई लेकिन अम्पायर ने नकारा!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

29.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

29.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

29.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|

मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

28.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

28.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

28.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

28.3 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हो सका|

28.2 ओवर (0 रन) ओहोहो!! पहली ही गेंद पर क़दमों का इस्तेमाल और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हो सका|

28.1 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

28.1 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

अगले बल्लेबाज़ ल्यूक जोंग्वे...

27.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो दिलाई दीपक हूडा ने यहाँ पर!! पहली सफलता हूडा के हाथ लगती हुई| 33 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| शॉन विलियम्स 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा में स्वीप शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हो सका जिसके कारण बॉल ने ज़्यादा दूरी तय नहीं की और सीधा फील्डर शिखर धवन के हाथ में गई जहाँ से गब्बर ने कोई गलती नहीं करते हुए बाउंड्री लाइन के काफी आगे एक आसान सा कैच पकड़ा| 105/6 जिम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Sean Williams c Shikhar Dhawan b Deepak Hooda 42 (42b, 3x4, 1x6). ZIM 105/6 (28.0 Ov). CRR: 3.75

27.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

27.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

27.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

27.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया| ओह ये क्या, डीप से ईशान का थ्रो आया और अक्षर को लग गया जो शॉर्ट कवर्स पर खड़े थे| अक्षर को बॉल पर नज़र रखनी चाहिए थी लेकिन वो उल्टा होकर बैठे हुए थे इस वजह से बॉल उनको जाकर लग गई|

27.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन मिल गया|

26.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

26.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

26.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

26.3 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

26.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

26.1 ओवर (4 रन) चौका!! रायन बर्ल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर ड्राइव किया| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद को फील्ड नहीं कर सके| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: Ryan Burl hits Kuldeep Yadav for a 4! ZIM 99/5 (26.1 Ov). CRR: 3.78

26.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

25.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं बन सका|

25.5 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

25.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

25.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|

25.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव करना चाहा| गेंद टर्न होकर बल्ले के अंदरूनी भाग को लगी और लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

मैच रिपोर्ट