
जिंबाब्वे में खेले जा रहे विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 ) मुकाबलों के तहत शनिवार को जिंबाब्वे ने अपने से कहीं ताकतवर और बड़ा उलेटफेर करते हुए विंडीज को 35 रन से पटकर भारत में होने वाले विश्व कप का टिकट हासिल करने की उम्मीदों को परवान चढ़ा दिया है. शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में जिंबाब्वे ने 49.5 ओवरों 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए. इसमें सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 68 और रियान बर्ल ने 50 रन बनाए. जवाब में विंडीज की टीम 44.4 ओवरों में 233 रन बनाकर आउट हो गयी. कायले मायर्स ने 56 रन बनाए. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 8 ओवरों में 2 विकेट भी लिए. इस जीत से जिंबाब्वे चार प्वाइंट्स मिले और उसने सुपर सिक्स राउंड में जगह पक्की कर ली है.
"सेलेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन करो", जाफर ने उठाए सवाल, तो फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट
Zimbabwe has one of the best fans in the world.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2023
Sikandar Raza - The Icon. pic.twitter.com/fswLdoSJqn
और इसका रिवार्ड भी सिकंदर रजा को मिला. उनके प्रदर्शन ने जिंबाब्वे को मैच जिताया. और वह अपने प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने. और यह एक ऐसा मौका रहा, जब सिकंदर रजा ने जिंबाब्वे के लिए ग्यारहवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया. और इस कारनामे के साथ ही उन्होंने इस मामले में जिंबाब्वे के तीसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्डी एंडी फ्लॉवर की बराबरी कर ली. एंडी ने ये पुरस्कार 213 मैचों में जीते लेकिन सिकंदर रजा ने यह उपलब्धि 132 मैचों में हासिल की.
102*(54) vs Netherlands.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2023
68(58) vs West Indies.
37-year-old Sikandar Raza doing it for Zimbabwe in the biggest stage, What a player, A fighter. pic.twitter.com/SKCZERrsKJ
इस कारनामे के बाद एक बात पूरी तरह से साफ है है कि अब रजा सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जितने के मामले में जिंबाब्वे के सिकंदर बनकर ही रहेंगे. वजह यह है कि सिकंदर रजा नंबर एक पर काबिज ग्रांट फ्लॉवर (12, 221 मैच) की बराबरी से सिर्फ एक और उन्हें पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ दो प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पीछे हैं. और जिस गति से सिकंदर रजा यह अवार्ड जीत रहे हैं, उससे साफ है कि देर-सबेर वह ग्रांट फ्लॉवर को पीछे छोड़ देंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं