विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

Zim vs Pak: "खुद को पीसीबी का खुदा समझा है", पेसर ने की रमीज राजा से इस्तीफा देने मांग

Pakistan vs Zimbabwe: पाकिस्तान की जिंबाबे की हार के बाद अब एक वर्ग का गुस्सा पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा पर फूट रहा है

Zim vs Pak: "खुद को पीसीबी का खुदा समझा है", पेसर ने की रमीज राजा से इस्तीफा देने मांग
पाकिस्तान की हार के बाद एक बड़े वर्ग का गुस्सा पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा पर फूट रहा है
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की वीरवार को जारी विश्व कप (T20 World Cup) में हुई हार के बाद उसके पूर्व दिग्गजों का गुस्सा एकदम आसमान पर है. कोई टीम पर बरस रहा है, तो कोई किसे निशाना बना रहा है, तो पहले से ही खार खाए कइयों को निशाना बनाने का मौका मिल गया. अब टीम में आने की कोशिश कर रहे, लेकिन कामयाबी न पा सके पेसर मोहम्मद आमिर ने पीसीबी चेयरमैन रजीम राजा और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को जकर लताड़ लगायी है. 

SPECIAL STORIES:

बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, महिला खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस, लेकिन सवाल है कि...

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

कोहली द्वारा हारिस रऊफ की गेंदों पर मारे गए दो छक्के का स्लो मोशन Video, लूट रहा महफिल, देखें

आमिर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं पहले दिन से खराब चयन की बात कर रहा हूं. अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. मुझे लगता है कि अब उस तथाकथित चेयरमैन और तथाकथित चीफ सेलेक्टर से छुटकारा पाने का समय है, जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है. 

मोहम्मद आमिर ने कुछ समय पहले पाकिस्तान टीम में वापसी की पुरजोर कोशिशें की थीं. कुछ दिग्गज भी उन्हें टीम में जगह देने की मांग कर रहे थे, लेकिन मोहम्मद यूसुफ और वकार यूनुस के मैनेजमेंट से उनकी नहीं बनी. रमीज राजा प्रबंधन ने भी कई लोगों की डिमांड के बावजूद आमिर को  वापस नहीं ही बुलाया. बहरहाल, अब पाकिस्तान के पास मुकाबले में बांग्लादेश, दक्षि अफ्रीका और हालैंड के खिलाफ तीन मैच बाकी बचे हैं. और अब न केवल उसे ये मैच जीतने होंगे, बल्कि अंतिम चार में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है. ऐसे में पाकिस्तान को बचा हर मैच न केवल जीतना होगा, बल्कि यह भी कामना करन होगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे हार जाएं.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर बुरी तरह बाबर आजम पर बरसे, बोले कि कई जगह बदलाव की दरकार, video

' इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ बॉलिंग करना विराट से भी ज्यादा मुश्किल, नीदरलैंड पेसर बोला

' पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, सहवाग ने भी लिए जमकर मजे

VIDEO:  बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: