विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

Zim vs Ind 2nd ODI: केएल राहुल आए तो जरूर, लेकिन फिर से छोड़ गए ये 4 बडे़ सवाल

Zim vs Ind 2nd ODI:रीब दो से ढाई महीने के बाद सक्रिय क्रिकेट से दूर रहने के बाद केएल राहुल को पारी शुरू करना नसीब हुआ, तो उन्होंने इस मौके को गंवा दिया. और महज 5 गेंद खेल सके केएल राहुल ने अब एक नहीं, कई सवाल अपने और टीम मैनेजमेंट के लिए खड़े कर दिए हैं.

Zim vs Ind 2nd ODI: केएल राहुल आए तो जरूर, लेकिन फिर से छोड़ गए ये 4 बडे़ सवाल
Zim vs Ind: एशिया कप में केएल राहुल उप-कप्तान हैं, लेकिन वह अजीब हालात में फंसे हुए हैं
नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 का शेड्यूल और पूरी जानकारी: राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाला भारतीय टीम मैनेजमेंट भ्रमित लगता है या फिर केएल राहुल आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं! जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में एक बड़े अजीब फैसले से मैनेजमेंट ने एक अच्छा मौका गंवा दिया. केएल राहुल से पारी शुरू नहीं करायी, तो एशिया कप के लिए टीम रोहित के उप-कप्तान चुने गए राहुल के हाथ से अति महत्वपूर्ण मैच प्रैक्टिस हासिल करने का मौका निकल गया.और इस अतिम अहम मैच प्रैक्टिस से हमारा मतलब है कि अच्छे 40-50 रन. भारत की दस विकेट से जीत के बावजूद क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की जमकर आलोचना की, तो शनिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल पारी शुरू करने उतरे. करीब दो से ढाई महीने के बाद सक्रिय क्रिकेट से दूर रहने के बाद केएल राहुल को पारी शुरू करना नसीब हुआ, तो उन्होंने इस मौके को गंवा दिया. और महज 5 गेंद खेल सके केएल राहुल ने अब एक नहीं, कई सवाल अपने और टीम मैनेजमेंट के लिए खड़े कर दिए हैं. 

‘खराब फॉर्म से गुजर रहे खिलाड़ी' से क्या चाहते हैं रोहित शर्मा, इशारों-इशारों में की कोहली पर बात- Video

क्या तीसरे वनडे भुना पाएंगे केएल राहुल?
हरारे स्पोर्टस् क्लब की पिच पर शुरुआती पलों में बल्लेबाजी आसान नहीं है. यहां पेसरों को सीम, स्विंग मिल रही है. और जब केएल राहुल बिना मैच प्रैक्टिक के लंबे समय बाद खेल रहे हैं, तो अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या केएल तीसरे और आखिरी वनडे में बहुत ही ज्यादा जरूरी अभ्यास हासिल कर पाएंगे. 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इकलौता मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त 28 को खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला टीम इंडिया के पास तमाम पत्ते दुरुस्त करने के लिए एकमात्र मैच है. क्या सारे पत्ते दुरुस्त हो चुके हैं? मतलब न केएल राहुल के पास बहुत जरूरी मैच प्रैक्टिस नहीं ही रहेगी. ऐसे में केएल राहुल जरूरी कॉन्फिडेंस के साथ महामुकाबले में उतर पाएंगे ?

...तो क्या बिना मैच प्रैक्टिस के केएल को खिलाना सही होगा?

बहुत समर्थक कह सकते हैं कि केएल ने टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ किया है. बिल्कुल  किया है, लेकिन सवाल यह है कि अगर केएल राहुल जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच में भी नाकाम हो जाते हैं, तो क्या शॉर्ट कॉन्फिडेंस के साथ केएल राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में खिलना सही रहेगा? क्या बिना जरूरी मैच प्रैक्टिस (कम से कम अच्छे 30-40 रन) के बिना केएल राहुल को महामुकाबले की इलेवन में खिलाना सही फैसला होगा. और क्या यह फैसला काम करेगा? अगर केएल जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में नाकाम रहते हैं, तो इन सवालों में वजह कई गुना बढ़ जाएगा. और पंडितों और पूर्व क्रिकेटरों के बीच केएल चर्चा का विषय बन जाएंगे. 

क्यों पहले मैच में केएल से ओपनिंग नहीं करायी गयी?

अब जबकि न तो धवन एशिया कप की टीम का हिस्सा हैं और न ही शुबमन गिल. ऐसे में इस सवाल को लेकर कोई जवाब टीम मैनेजमेंट की तरफ से नहीं ही आया कि जिंबाब्वे जैसी टीम के खिलाफ केएल राहुल से पहले मैच में पारी की शुरुआत क्यों नहीं करायी गयी? क्या पारी शुरू न करने का फैसला खुद केएल राहुल का था, या यह निर्णय खुद टीम मैनेजमेंट ने लिया? कौन जानता है कि अगर केएल पिछले मैच में पारी शुरू करते, तो बड़ी पारी खेलते. और अगर चूक भी जाते, तो कौन जानता है कि दूसरे मैच में यह बड़ी पारी में तब्दील हो जाती!

यह भी पढ़ें:

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: