
टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने हरारे में दूसरे वनडे क्रिकेट मैच (IND vs ZIM 2nd ODI) में शनिवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढत बना ली. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने मेजबान को 161 रन पर आउट कर दिया. जवाब में भारत ने कमोबेश आसान लक्ष्य को हासिल करने में पांच विकेट गंवा दिए.
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अगले सप्ताह शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी की शुरूआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर विक्टर एनयुची की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.
धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. पहले वनडे में भारत को दस विकेट से जीत दिलाने वाली इस जोड़ी को तनाका चिवांगा ने सातवें ओवर में धवन को इनोसेंट काइया के हाथों लपकवाकर तोड़ा.
This 𝐀𝐱𝐚𝐫-𝐊𝐢𝐬𝐡𝐚𝐧 moment will surely leave you in splits 😂
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 20, 2022
Catch the LIVE action of #ZIMvIND 3rd ODI on 22nd August, 12 PM onwards, only on #SonySportsNetwork 📺#TeamIndia #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/LYk1YnPtD4
इसके बाद ल्यूक जोंगवे ने 12वें और 14वें ओवर में क्रमश: ईशान किशन (छह) और गिल (33) को पवेलियन भेजकर भारत को दो झटके दिए. दीपक हुड्डा (25) और संजू सैमसन (नाबाद 43) ने 56 रन की साझेदारी करके जीत को आसान बना दिया. हुड्डा उस समय सिकंदर रजा का शिकार हुए जब भारत को नौ रन की जरूरत थी. सैमसन ने काइया को छक्का लगाकर विजयी रन लिए.
इससे पहले दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में टीम में जगह बनाने वाले ठाकुर ने 12वें ओवर में जिम्बाब्वे को दोहरे झटके दिए. उन्होंने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
📹 | 𝐋𝐨𝐫𝐝 𝐓𝐡𝐚𝐤𝐮𝐫 came back into the team with a bang 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 20, 2022
With some crucial breakthroughs initially, @imShard helped India wrap up Zimbabwe's innings for 1️⃣6️⃣1️⃣ 🤩#ShardulThakur #TeamIndia #ZIMvIND #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/Yhe8OgTPBp
जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 गेंद में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाए. उनके क्रीज पर आने के समय मेजबान का स्कोर 13वें ओवर में चार विकेट पर 31 रन था.
अनियमित ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने विलियम्स को आउट किया जिनका कैच डीप स्क्वेयर लेग पर शिखर धवन ने लपका.
📹 | #SanjuSamson and his acrobatics behind the stumps 🔥@IamSanjuSamson impressed everyone once again with his wicket-keeping against 🇿🇼 in the 2️⃣nd ODI 🤩#TeamIndia #ZIMvIND #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/QmCeWL6BDj
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 20, 2022
रियान बुर्ल ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए बल्लेबाज नहीं बचे थे. जिम्बाब्वे ने आखिरी तीन विकेट आठ गेंद के भीतर गंवा दिए जिनमें विक्टर एनयुची और तनाका चिवांगा रन आउट हुए.
भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने अगर निराशाजनक प्रदर्शन नहीं किया होता तो जिम्बाब्वे का स्कोर और कम होता. विकेटकीपर संजू सैमसन ने अक्षर पटेल की गेंद पर एक कठिन कैच और स्टम्पिंग का मौका गंवाया. वहीं कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर आसान कैच छोड़ा.
Another exceptional show from the #TeamIndia bowling attack 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 20, 2022
Here are Zimbabwe's fall of wickets from the 2️⃣nd ODI / | \#ZIMvIND #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/TfMKm11Ht4
मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 6.1 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया.
उछाल भरी हरारे एससी की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. पहले तीन ओवर में मेजबान बल्लेबाज एक ही रन बना सके. सिराज ने आठवें ओवर में पहली सफलता दिलाई. इसके बाद ठाकुर और कृष्णा ने विकेट लिए.
सिकंदर रजा और विलियम्स की 40 रन की साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा. रजा ने उनकी गेंद पर ईशान किशन को कैच थमाया.
* FIFA बैन से भारतीय फुटबॉल को हुआ एक और नुकसान, AFC चैंपियनशिप छोड़कर वापस लौटेगी ये टीम
* अपनी नई Sports Car में ड्राइव पर निकले मोहम्मद शमी, अलग ही Swag में नजर आए तेज गेंदबाज- Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं