महिला दोस्त ने लाइव चैट में पूछा, आप सिंगल हैं, तो युजवेंद्र चहल ने यूं दिया जवाब, देखें VIDEO

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों सोशल मी़डिया पर काफी एक्टिंव हैं, कभी टिकटॉक वी़डियो (TikTok VIDEO) बनाकर तो कभी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करके क्रिकेट फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

महिला दोस्त ने लाइव चैट में पूछा, आप सिंगल हैं, तो युजवेंद्र चहल ने यूं दिया जवाब, देखें VIDEO

युजवेंद्र चहल ने किया खुलासा, सिंगल हैं या नहीं...

खास बातें

  • लाइव चैट में चहल बोले- सिंगल हूं
  • धोनी को इंस्टाग्राम पर लाइव लाने की कोशिश
  • चहल बोले- धोनी से कूल रहना सीखा

भारतीय स्पिनपर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों सोशल मी़डिया पर काफी एक्टिंव हैं, कभी टिकटॉक वी़डियो (TikTok VIDEO) बनाकर तो कभी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करके क्रिकेट फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. चहल के द्वारा बनाया जाने वाला टिकटॉक वी़डियो (TikTok VIDEO) काफी वायरल होता है. आपको बता दें कि हाल ही में चहल ने अपनी एक महिला दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट किया और बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो अभी भी सिंगल हैं. हुआ ये कि महिला दोस्त ने जब उनसे पूछा कि, क्या चहल सिंगल हैं तो उन्होंने इसका जवाब दिया और कहा कि, चहल सिंगल है, जो लोग सिंगल नहीं होते हैं वो रात में बैठकर PUBG (पबजी) नहीं खेलते हैं. लाइव वीडियो में चहल ने खुलासा किया कि उनकी फेवरेट एक्टर्स कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) हैं. उनकी फिल्में वो ज्यादा देखना पसंद करती हैं. चहल ने कहा कि विराट कोहली के रिस्पेशन में कैटरीना कैफ़ से वो पहली बार मिले थे.

इसके अलावा बीतचीत में चहल से जब पूछा गया कि यदि अदृश्य होने की शक्ति मिले तो आप क्या करना चाहेंगे, इसपर चहल ने कहा कि ऐसा हुआ तो वो रांची जाकर माही भाई को देखना चाहेंगे कि आखिर में वो क्या कर रहे हैं. चहल ने ये भी कहा कि वो धोनी को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करने के लिए तैयार भी करने की कोशिश करेंगे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

चहल से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माही भाई से उन्होंने खासकर मैच के दौरान स्थिर रहना सीखा है. धोनी से हमने कूल रहना सीखा है. बता दें कि चहल ने धोनी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा है कि वो धोनी के द्वारा तित्ली कहना मिस कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चहल ने लाइव चैट में कहा था कि यदि खाली स्टेडियम में मैच कराए जाने का फैसला लिया जाए तो आईसीसी (ICC) को एक बदलाव करना चाहिए, जो बल्लेबाज छक्का जमाए उसे ही गेंद वापस लेकर आए. चहल के इस कमेंट ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है.

बता दें कि कोरोनावायरस (CoronaVirus) के कारण आईपीएल (IPL) को अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ये देखना होगा कि कया कोरोना (COVID-19) का असर टी-20 वर्ल्डतकप पर भी पड़ेगा. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्डकप खेला जाना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.