
भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 22 दिसंबर को मंगेतर धनश्री वर्मा ( Dhanshree Verma) के साथ सात फेरे लिए. चहल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की. चहल के शादी करने पर साथी क्रिकेटर जमकर बधाई दे रहें हैं. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ही अंदाज में चहल को शादी की बधाई दी है. रोहित ने चहल को बधाई दी तो वहीं ट्रोल भी करते दिखे, रोहित ने चहल के द्वारा शेयर की गई शादी की तस्वीर पर कमेंट किया और लिखा, 'बधाई हो भाई, आप दोनों को शुभकामनाएं, अपनी गुगली को विरोधियों के लिए रखना ना कि धनश्री के लिए." रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी कमेंट कर चहल को शादी की बधाई दी है. हार्दिक ने चहल की तस्वीर पर लिखा, 'क्या बात है, बधाई हो."
मोहम्मद शमी की चोट गंभीर, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
Congratulations bro, best wishes to both of you. Keep those googlies for opposition not her https://t.co/LJFWnLhYbA
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 23, 2020
इशान किशन ने भी चहल को शादी की बधाई दी और लिखा, आय, हाय..मुबारक हो मेरी जान. बता दें कि चहल और धनश्री ने अगस्त में ही सगाई की थी. आईपीएल के दौरान धनश्री क्रिकेटर चहल के साथ दुबई गईं थी. धनश्री आईपीएल मैचों (IPL Match) के दौरान चहल को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम भी जाया करती थी.
Surya Kumar Yadav ने प्रैक्टिस मैच में 44 गेंद पर जड़ा शतक, अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में ठोके 21 रन
चहल ने शादी की जो तस्वीरें शेयर की है उसमेंधनश्री ने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है जबकि चहल ने शेरवानी के साथ गहरे लाल रंग का साफा पहना हुआ है. दोनों की तस्वीर पर फैन्स लगातार कमेंट कर कर रहे हैं. दोनों की शादी गुरुग्राम के एक रिसोर्ट में हुई जहां परिवार के लोग ही उपस्थित थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं