
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हर एक दिन धनश्री सोशल मीडिया पर वीडियो या फिर अपनी तस्वीर जरूर शेयर करती हैं. अब धनश्री ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी हैं. क्रिकेटर चहर की मंगेतर ने शनिवार को एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि जल्द ही फैन्स के लिए कुछ 'exciting' आने वाला है. तस्वीर के शेयर होते ही लोग कमेंट करने लगे और जल्द से जल्द उस बात का खुलासा करने को कहने लगे जिसके लिए धनश्री ने अपनी तस्वीर शेयर की. मंगेतर धनश्री की तस्वीर पर चहल का भी कमेंट आया और लिखा, 'पोजर;'.हालांकि धनश्री ने चहल का रिप्लाई नहीं दिया लेकिन फैन्स दोनों को जल्द शादी करने के लिए कहते दिखे.
बता दें कि धनश्री डांसर हैं और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले ही चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी. धनश्री यू-ट्यूबर हैं और अपने डांस स्किल से हर किसी को हैरान करने में पीछे नहीं रहती हैं.
#YuzvendraChahal pic.twitter.com/E98bU4Opn4
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 6, 2020
इस बार आईपीएल कोरोना (COVID-19) के कहर के कारण यूएई में खेला जा रहा है. आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से होने वाली है. अभी ही में धनश्री और चहल ने सोशल मीडिया पर 'रसोड़े में कौन था' गाने पर वीडियो क्रिएट किया था जो काफी वायरल भी हुआ था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं