
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऋषभ पंत (RishabhPant) ने 125 रन की यादगार पारी खेली, यह वनडे करियर में पंत का पहला शतक है. अपनी पारी में पंत ने 113 गेंद का सामना किया जिसमें 16 चौके और 2 छक्के जमाए. पंत की पारी के दम पर ही भारत ने तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया. पंत के प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पंत के अलावा हार्दिक (Hardik Pandya) ने 71 रन और 4 विकेट लिए जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. बता दें कि पंत की बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. लेकिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
दरअसल युवी ने अपने ट्वीट में बताया है कि उनके और ऋषभ के बीच 45 मिनट की बातचीत हुई थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मैच से पहले युवी और पंत ने एक दूसरे से बात की लेकिन जिस तरह से युवी ने यह ट्वीट मैच के बाद किया है उससे यही लग रहा है.
युवराज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि हमारे बीच हुई 45 मिनट की बातचीत ने अपना काम किया पंत, बहुत बढ़िया, इस तरह आप अपनी पारी को गति देते हैं. हार्दिक आपकी पारी देखकर मजा आ गया.'
Looks like the 45 minute conversation made sense !! Well played @RishabhPant17 that's how you pace your ininings @hardikpandya7 great to watch #indiavseng
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 17, 2022
सोशल मीडिया पर युवी का किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स गदगद हैं. बता दें कि पंत और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की पार्टनरशिप की जिसने मैच को भारत के फेवर में कर दिया.
* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम
* हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं