
भारत की टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर सानिया खासकर अपनी तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं. अब सानिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसपर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कमेंट कर ट्रोल करने की कोशिश की है. सानिया ने अपनी तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा कि वो इस फोटो को ऐसे ही शेयर कर रही हैं. उन्होंने लिखा, 'जस्ट लाइक थाट !' सानिया की तस्वीर पर युवी ने कमेंट किया और मजाक में 'Phoo phoo' लिखा. दरअसल सानिया की यह तस्वीर काफी क्यूट है ऐसे में युवी ने 'Phoo phoo' लिखकर नजर न लगे इसलिए यह कमेंट किया है.

गौरतलब है कि सानिया और युवराज दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. युवराज सिंह और सानिया की दोस्ती काफी अच्छी है. एक दफा युवराज ने सानिया मिर्जा को 'हाय हाय मिर्ची' कहकर भी ट्रोल किया था.
Hai hai mirchi ! Janam din mubarak my dear friend lots of love and best wishes always ! @MirzaSania pic.twitter.com/wzYjTIQhPy
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 15, 2019
बता दें कि सानिया क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने नहीं मिल पाई., भारत में इस समय इंटरनेशनल फ्लाइट पर बैन लगाया गया है जिसके कारण मलिक सानिया से नहीं मिल पाए. बता दें कि इस समय शोएब इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं. इंग्लैंड जाने से पहले शोएब ने इच्छा जताई थी कि वह अपनी वाइफ और बच्चे से मिलना चाहते हैं.
हाल ही में एक लाइव इंटरव्यूू में सानिया ने शोएब मलिक को बिल्कुल धोनी की तरह बताया था. सानिया ने कहा था कि शोएब भी मैदान पर धोनी की तरह कूल रहते हैं. दोनों में काफी सारी समानताएं हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं