
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है जो 3 मई तक लागू रहेगा. बता दें कि COVID-19 के कारण आईपीएल (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स घर में रहकर अपना समय परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. इसके अलावा क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर साथी क्रिकेटरों से इंस्टाग्राम पर लाइव बात कर रहे हैं. पिछले दिनों भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लाइव बात की थी अब उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत की. युवी ने अपने बातचीत में बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की तो वहीं बल्लेबाजी का भरपूर मजाक बनाया. युवी ने लाइव वीडियो में बुमराह का मजाक बनाते हुए कहा कि वनडे में आपका उच्चतम स्कोर 10 रन है, टेस्ट में 10 रन है और आईपीएल (IPL) में भी महज 16 रन है. इसके साथ-साथ 80 फर्स्ट क्लास मैचों में आपने केवल 82 रन ही बनाए हैं.
युवी के इस मजाक पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक खुलासा किया और कहा कि एक दफा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 20 गेंद पर 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली है. "बुमराह ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में गोवा के खिलाफ उन्होंने 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए थे. बुमराह ने आगे ये भी कहा कि मैंने वो धमाकेदार पारी माही भाई के बल्ले से बनाई थी. धोनी ने मुझे बल्ला दिया था जिसके बाद मैंने यह तूफानी पारी खेली थी". बुमराह ने आगे कहा कि वो बैट हालांकि अभी टूट गई है लेकिन माही भाई के उस बल्ले से मैंने धमाकेदार पारी खेली थी. बुमराह ने कहा कि वो उस पारी का वीडियो जल्द से जल्द सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले हैं. वीडियो चैट के दौरान युवराज सिंह ने बुमराह की टांग खिंचाई करने के लिए कई मजाकिया सवाल भी पूछे. युवी ने बुमराह ने ये भी पूछा किया बाहरवाली या घरवाली, इस सवाल पर बुमराह ने कहा वो घरवाली ही पसंद करेंगे.
इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बुमराह ने युवी से ये भी पूछा कि अब जब आपने रिटायरमेंट ले लिया है तो आप फिटनेस को लेकर ट्रेनिंग करते हैं या नहीं. युवी ने इस सवाल पर कहा कि जब उन्होंने रिटायरमेंट लिया था तो 3 महीने तक किसी तरह का ट्रेनिंग नहीं किया. बाद में जब मुझे एहसास हुआ कि मेरी बॉडी बाहर आ रही है तो फिर मैंने ट्रेनिंग शुरू कर दी.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं