युवराज सिंह ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, आशीष नेहरा को यूं किया ट्रोल, जानकर छूट जाएगी हंसी..

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो काफी चर्चित हो रही है. इस तस्वीर में युवी के साथ सहवाग, लक्ष्मण और नेहरा टेलीफोन बूथ पर खड़े होकर फोन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

युवराज सिंह ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, आशीष नेहरा को यूं किया ट्रोल, जानकर छूट जाएगी हंसी..

युवराज सिंह ने शेयर किया थ्रोबैक तस्वीर

खास बातें

  • युवराज सिंह ने शेयर की पुरानी तस्वीर
  • आशीष नेहरा को किया जमकर ट्रोल
  • तस्वीर में लक्ष्मण, सहवाग और नेहरा आ रहे हैं नजर

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर क्रिकेटर काफी एक्टिव हैं. भारतीय टीम के सुपरस्टार रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो काफी चर्चित हो रही है. दरअसल युवी ने अपने भारतीय टीम के शुरूआती समय की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और नेहरा टेलीफोन बूथ के पास खड़े होकर टेलीफोन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को युवी ने शेयर कर लिखा, जब आपके पैरेंट्स आपके खराब परफॉर्मेंस के बाद आपके मोबाईल के बिल पेड नहीं करते थे' युवी ने आगे लिखा, वो समय जब आपके पास मोबाईल नहीं हुआ करती थी. इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर को देखकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कमेंट किया और लिखा, फ्री कॉल. जिसके बाद युवी ने नेहरा (Ashish Nehra) को ट्रोल किया. युवी ने नेहरा के लिए लिखा कि, वो शायद अपनी वाइफ से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं, अबे सुन, मैं पहुंच गया हूं, अब मैच के बाद कॉल करूंगा, चल बाय...

इसके अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, काफी समय के बाद मैंने कोई कूल तस्वीर देखी हूं. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी कमेंट में लिखा कि यह शानदार फोटो है. गौरतलब है कि भारत के हिट मैन रोहित शर्मा ने भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा नजर आ रहे थे. तस्वीर शेयर कर रोहित ने प्रज्ञान ओझा की स्माइल की चर्चा की थी जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था.  

mnglp7rg

गौरतलब है कि युवी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया था. युवी ने अपना डेब्यू साल 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे मैच खेलकर किया था. अपने दूसरे ही वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवी ने 84 रनों की यादगार पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

युवी ने वनडे में अपना पहला शतक बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में साल 2003 में जमाया था. उस पारी में युवराज ने 102 रन बनाए थे. बता दें युवी ने अपने वनडे करियर में 14 शतक ठोके हैं. 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में युवी ने अपने परफॉर्मेंस के दम पर भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. युवराज सिंह का करियर धमाकेदार रहा है. 2007 वर्ल्ड टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर 6 गेंद पर लगातार 6 छक्का जमाकर युवी ने इतिहास रच दिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.