शाहिद अफरीदी के विवादित बोल पर अब युवराज सिंह ने दिया रिएक्शन, बोले- अब आगे से..

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अफरीदी के विवादित बयान पर अपना रिएक्शन दिया और ट्वीट कर अपनी राय दी. युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आगे से उनसे कोई लेना- देना नहीं होगा.

शाहिद अफरीदी के विवादित बोल पर अब युवराज सिंह ने दिया रिएक्शन, बोले- अब आगे से..

युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी पर दिया बयान

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया, जहां वह कुछ सैनिकों और लोगों के बीच भाषणबाजी करता दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि कैसे यह फर्ज उम्रधारी क्रिकेटर मोदी के बारे में ऐसे शब्द बोल रहा है जो भारत विरोधी है. बता दें कि अफरीदी ने अपने बयान में भारत के पीएम मोदी को लेकर कुछ गलत बातें की थी जिसके बाद पूरे भारत में इसका विरोध हुआ. वहीं, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अफरीदी के विवादित बयान पर अपना रिएक्शन दिया और ट्वीट कर फटकार लगाई है. युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा 'अफरीदी के व्यवहार से मैं काफी नाखुश हूं. उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किए उससे मैं काफी निराश हुआ हूं. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कभी भी ऐसे शब्द स्वीकार नहीं करुंगा. मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी. अब कभी भी ऐसा नहीं होगा.

वहीं, दूसरी ओर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने  स्पोर्ट्स तक के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान भज्जी ने शाहिद अफरीदी को गलत इंसान बताया और कहा कि अब उनके साथ मेरा कोई दोस्ती का रिश्ता नहीं है. जो मेरे देश के खिलाफ बात करेंगे उसका नाता मेरे साथ नहीं होगा. भज्जी ने कहा कि अब मेरा उसके साथ कोई लेना-देना नहीं है. लाइव चैट के दौरान भज्जी ने ये भी कहा कि उन्होंने मानवता के तहत अफरीदी के फाउंडेशन में डोनेशन देने की अपील की थी. लेकिन अब उस इंसान ने सारी हदे पार कर दी है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भज्जी और युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन में दान देने के लिए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसके बाद लोगों ने उन दोनों भारतीय क्रिकेटरों को काफी ट्रोल किया. अब जब अफरीदी का भारत के खिलाफ बयान देते हुए वीडियो वायरल हुआ है तो भज्जी ने सभी देशवासियों से माफी मांगी है. हरभजन ने कहा कि अफरीदी को हद में रहना अब सीखना होगा. भज्जी ने कहा कि मेरे से यकीनन गलती हुई है. इसके अलावा भज्जी ने ये भी कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर उन्हें गाली देते हैं वो ऐसा ना करें. आपको अपनी बात रखने की छूट है लेकिन किसी को अपशब्द कहना अच्छा नहीं है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.