
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आगाज 10 जनवरी से होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पंजाब की 30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि साल 2019 में युवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था लेकिन फिर उन्होंने क्रिकेट में वापसी का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि वो पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इन सभी खिलाड़ियों के लिए लुधियाना में 18 दिसंबर से अभ्यास शिविर लगाया जाएगा. बता दगें कि हाल ही में युवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे थे. युवी भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक रहे हैं. उनके दम पर ही भारतीय टीम ने 28 साल के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का कमाल किया था, 2011 वर्ल्ड कप में युवी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर उभरे थे.
ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मैच, पूरी डिटेल्स
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज कनाडा में हुई ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लिया था. हालांकि युवी ने संन्याल के ऐलान के वक्त यह भी कहा था कि वो आईपीएल नहीं खेलना चाहते हैं. यही वजह रही कि वो 2020 के आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए थे.
39 साल के युवराज सिंह से पीसीए सचिव पुनीत बाली ने संन्यास से वापसी की अपील की थी ताकि वे टीम के युवाओं का मार्गदर्शन कर सकें. पीसीए सचिव पुनीत बाली की बात को मानते हुए युवराज सिंह ने बीसीसीआई और सौरव गांगुली से घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर अनुमती मांगी थी जिसे स्वाकीर कर लिया गया था.
Aus vs Ind: कोहली के न होने से रहाणे की कप्तानी पर नहीं होगा कोई दवाब, सुनील गावस्कर ने गिनाए कारण
पंजाब की संभावित टीम: मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलिल अरोड़ा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करन कालिया, राहुल शर्मा, कृष्ण अलंग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वधेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरुष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकंडे, बलजीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरां, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजित गर्ग, कुंवर पाठक.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं